Road Safety World Series 2021: बेकार गई इरफान पठान की 61 रनों की तूफानी पारी, इंडिया लीजेंड्स को मिली हार
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत 9 वें मैच में इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच भिड़ंत हुई। रायपुर में खेले गए इस मैच के तहत इंडिया लीजेंड्स को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि इंग्लैंड लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए , इसके जवाब में इंडिया लीजेंड्स की टीम 7 विकेट पर 182 रन बना सकी और मैच हार गई।
IPL 2021:मुंबई से छिन सकती है 10 मैचों की मेजबानी, सामने बड़ा कारण
बता दें कि इंग्लैंड लीजेंड्स के जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। भारत के लिए इरफान पठान ने 34 गेंदों सबसे बड़ी 61 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। बता दें कि 189 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने अपने अहम विकेट जल्दी गंवाए।
कोरोना को मात देने के लिए दिग्गज Sunil Gavaskar ने लगवाया स्वदेशी टीका
वीरेंद्र सहवाग दूसरे ओवर में मैथ्यू होगार्ड का शिकार हो गए। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग छह रन ही बना सके। बता दें कि इसके बाद सचिन तेंदुलकर का विकेट मोंटी पनेसर ने झटका । वहीं यवराज सिंह और बद्ररीनाथ भी कुछ कमाल नहीं कर सके।इसके बाद पठान ब्रदर्स ने भारतीय टीम को संभाला ।
यूसुफ पठान ट्रेडवेल की गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इरफान पठान ने 4 चौके और 5 छक्कों की पारी से 61 रन बनाए। इस दौरान गोनी ने भी 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर मैच को दिलचस्प बनाया।इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच का यह मैच अंतिम गेंद तक गया । इंडिया लीजेंड्स को आखिर में दो गेंद में 8 रन चाहिए थे लेकिन दो ही रन बन सके । 

