Samachar Nama
×

3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

बॉलीवुड के एक्टर रितेश देशमुख को अपनी फिल्म मरजांवा के किरदार से काफी उम्मीदें है उनकी मानें तो ये उनके करियर की एक अलग फिल्म है जिसमें 3 फीट के आदमी से हीरो का मुकाबला गजब का होने वाला है।ऐसे में फिल्म में उनका स्वैग काफी दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा जिसे फैंस काफी पसंद करेंगे।रितेश की मानें तो अपने कैरेक्टर को लेकर वो काफी कॉन्फिडेंस है।
3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

बॉलीवुड के एक्टर रितेश देशमुख की इन दिनों दो फिल्में काफी चर्चा में है जिसमें मरजावां तो वही दूसरी तरफ मल्टीस्टार कास्ट फिल्म हाउसफुल4 भले ही ये एक बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी है लेकिन ऐसी फिल्मों में हर किसी को पॉपेलिरिटी मिलना आसान नहीं है।हम बात कर रहे है रितेश के करियर की यूं तो रितेश लगातार हिंदी के साथ मराठी सिनेमा में अपनी फिल्मों से सक्रिय है लेकिन इसके बावजूद उन्हें बॉलीवुड में इतना स्पेस नहीं मिल पा रहा है।ऐसे में अब रितेश को अपने मरजावां फिल्म के किरदार से काफी उम्मीदें है।3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

जिसे लेकर रितेश कहते है कि ‘जब मिलाप ने मुझे स्टोरी सुनाई और मेरे किरदार के बारे में बताया, तो किरदार इतना स्ट्रॉन्ग था कि मुझे हामी भरनी ही पड़ा। अमूमन फिल्मों में जो वर्टिकल चैलेंज इंसान होता है, वह अपनी इस समस्या से डील करता हुआ नजर आता है, लेकिन इस किरदार की खासियत यह है कि वह इससे ऊपर उठकर बेहद ही कॉन्फिडेंट होता है। उसे लगता ही नहीं कि वह 3 फुट का इंसान है, बल्कि उसे तो यह लगता है कि सामने वाले सभी इंसान 3 फुट के हैं। उसका एटीड्यूट और एरोगेंस ही है, जो 3 फुट होने के बावजूद उसका अपना स्वैग है। वैसे मैं यह भी कह दूं कि मेरे फिल्मी करियर में जो भी बदलाव आए हैं, वे मिलाप की वजह से ही आए हैं। उन्होंने मस्ती लिखकर मुझे कॉमिक हीरो बना दिया। ‘एक था विलन’ में मैं पहली बार विलन बना था और अब मिलाप की वजह से मैं बौना भी बन गया।3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

रितेश से पहले फिल्मो में बौने का किरदार कई स्टार्स निभा चुके है जिसे लेकर रितेश कहते है कि मैं सबसे पहले कह दूं, कमल हसन सर जो हैं, वह टेक्नॉलजी से परे हैं। उनकी परफॉर्मेंस के लिए किसी टेक्नॉलजी की जरूरत नहीं है। आज अगर कोई परफॉर्मेंस में कमी रहती है, तो उसे टेक्नॉलजी के सहारे परफेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए मुझे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई, लेकिन हां, मुझे बस एक शॉट 5 बार करना पड़ता था। उससे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई है। वहीं शाहरुख खान की यह फिल्म मैंने नहीं देखी लेकिन जब वह शूट कर रहे थें, तो मैं उनके सेट पर गया था जहां मैंने 45 मिनट बिताए और उनके काम को देखा कि वह किस तरह शूट कर रहे हैं। वे बहुत ही एक्स्ट्रा ऑर्डनरी थे। मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, उनकी तरह नहीं कर पाऊंगा।’3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

बता दें इस फिल्म में सिद्दार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे फिल्म में अपने हीरो किरदार को लेकर सिद्दार्थ ने कहा कि ‘बिल्कुल भी सच नहीं है। हर ऐक्टर फिल्म साइन करने से पहले विश्लेषण करता है। मैं ब्रेक नहीं ले रहा हूं। इस फिल्म को लेकर मैं खासा उत्साहित हूं क्योंकि इस फिल्म से मुझे 90 दशक की फीलिंग आती है। भारी भरकम डायलॉग्स और फुल ऑन ऐक्शन-ड्रामा पहली बार करने जा रहा हूं। मैं पहली बार हीरो बना हूं।’ सिद्धार्थ ने साथ ही अपनी ‘मरजावां’ सिचुएशन बताते हुए कहते हैं, जब भी मैं अपने फैंस को देखता हूं, तो लगता है कि हाय, मैं मर जावां क्योंकि इनका प्यार पाकर मैं खुद को बहुत ही खुशनसीब मानता हूं।फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख 3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

बॉलीवुड के एक्टर रितेश देशमुख को अपनी फिल्म मरजांवा के किरदार से काफी उम्मीदें है उनकी मानें तो ये उनके करियर की एक अलग फिल्म है जिसमें 3 फीट के आदमी से हीरो का मुकाबला गजब का होने वाला है।ऐसे में फिल्म में उनका स्वैग काफी दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा जिसे फैंस काफी पसंद करेंगे।रितेश की मानें तो अपने कैरेक्टर को लेकर वो काफी कॉन्फिडेंस है। 3 फीट के विलेन का स्वैग है मरजांवा-रितेश देशमुख

Share this story