SA vs ENG की वनडे सीरीज पर मंडराया रद्द होने का खतरा, Coronavirus बना बड़ी वजह
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को भी स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि दूसरा वनडे मैच सोमवार को होना निर्धारित था और केपटाउन के न्यूलैंड्स में मुकाबला खेला जाना था। मुकाबले को स्थगित करने का फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अपने कैंप से दो अपुष्ट पॉजिटिव कोविड-19 रिपोर्ट का इंतेजार है।
AUS vs IND: Hardik Pandya की आक्रामक बल्लेबाजी देख जानिए किसे याद आया धोनी का खौफ
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की माने तो यह फैसला सीएसए और ईसीबी ने मिलकर लिया । इससे पहले सीरीज का पहला मैच भी स्थगित करना पड़ा था । इंग्लैंड के कैंप से गई रिपोर्टों का परिणाम आने के बाद सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों को लेकर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाना था इसको 6 दिसंबर को रिशेड्यूल किया गया था।
AUS vs IND: इस वजह से टेस्ट सीरीज से पहले कमजोर हुई ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
वहीं बाद में इस मैच को रद्द करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाना था , वह भी स्थगित कर दिया गया । अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 9 दिसंबर को खेला जाना है पर इससे पहले तीन मैचों की टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज हुई थी जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था।
T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Team India ने ध्वस्त किया पाकिस्तान का रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा
पर माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते जिस तरह से दोनों टीमों के बीच होने वाले मैचों का टाला जा रहा है उसके हिसाब से वनडे सीरीज पर रद्द होने का खतरा भी मंडरा सकता है। हालांकि अब तक दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। देखने वाली बात रहती है कि दोनों ही टीमों के बीच अगला वनडे मैच खेला जाता है या नहीं।


