ICC Test Ranking में ऋषभ पंत की लंबी छलांग, जानिए टॉप 10 में कितने भारतीय शामिल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत ने रैंकिंग में अब लंबी छलांग लगाई है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चार मैचों में 54 की औसत से 270 रन बनाए।अब ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।
Ind vs Eng : पहले ही टी 20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखें
ऋषभ पंत ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। ऋषभ पंत के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पंत के साथ 7 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टॉप 10 के तहत तीसरे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं जो 814 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Ind vs Eng T20 Series: जानिए क्या होगी मैचों की टाइमिंग और कब-कहां देख सकते हैं लाइव
इसके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 की रैंकिंग में शामिल नहीं है।वहीं बात जब गेंदबाजी की रैंकिंग की जाती है तो भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने लंबी छलांग लगाई है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है।
VVS Laxman की बड़ी भविष्यवाणी, T20 WC में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएगे ये गेंदबाज
अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं । अश्विन के ऊपर सिर्फ कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं जिनके 908 अंक हैं। वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दो स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग के तहत बेन स्टोक्स और आर अश्विन को एक -एक स्थान का फायदा हुआ है।दोनों खिलाड़ी क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के तहत जिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिला है।
World Test Championship को लेकर ICC ने लिया बड़ा फैसला

Rohit Sharma and Rishabh Pant are both at No.7 in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting
A big boost for Pant, who has achieved his career-best ranking! pic.twitter.com/96Jlu1p9Xp
— ICC (@ICC) March 10, 2021
Another feather in R Ashwin’s cap
He is now the No.4 all-rounder in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player rankings! pic.twitter.com/fctHKWQMx0
— ICC (@ICC) March 10, 2021



