Samachar Nama
×

पानी का सही बहाव दूर करेंगा वास्तुदोष

बेडरूम से अटैच बाथरूम होने पर पानी का सही दिशा में बहना बहुत जरूरी हैं। यह उत्तर दिशा की ओर बहना चाहिए। आप चाहे तो बाथरूम को घर के नैऋत्य कोण यानी पश्चिम दक्षिण दिशा या वायव्य कोण यानी की उत्तर पश्चिम दिशा में ही बनवाएं। बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा नमक भरकर किसी सही स्थान पर रख दें। यह नेगेटिव एनर्जी को बेडरूम में आने से रोकने का काम करता हैं।
पानी का सही बहाव दूर करेंगा वास्तुदोष

लोग आजकल अपनी सुविधा के चलते बेडरूम से अटैच बाथरूम बनवाना पसंद करते हैं। मगर वो इस बात से अनजान हैं कि ऐसा करना उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता हैं। यह वास्तुदोष का कारण भी बन सकता हैं। क्योंकि बाथरूम से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी बेडरूम में आती हैं, जिससे घर का माहौल खराब होता हैं ऐसे में कुछ सरल से उपाय अपनाकर आप अटैच बाथरूम से जुड़े घर के खराब वास्तुदोष को ठीक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से उपाय हैं।पानी का सही बहाव दूर करेंगा वास्तुदोष

बता दें कि बेडरूम से अटैच बाथरूम होने पर पानी का सही दिशा में बहना बहुत जरूरी हैं। यह उत्तर दिशा की ओर बहना चाहिए। आप चाहे तो बाथरूम को घर के नैऋत्य कोण यानी पश्चिम दक्षिण दिशा या वायव्य कोण यानी की उत्तर पश्चिम दिशा में ही बनवाएं। वही बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा नमक भरकर किसी सही स्थान पर रख दें। पानी का सही बहाव दूर करेंगा वास्तुदोषयह बाथरूम से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी को बेडरूम में आने से रोकने का काम करता हैं। वही घर की रोजाना सफाई करने के साथ साथ बाथरूम को भी साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी माना जाता हैं बेडरूम से अटैच बाथरूम होने पर इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। इसे दिन में दो बार जरूर साफ करें ताकी इससे निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी रूम में न आने पाएं।पानी का सही बहाव दूर करेंगा वास्तुदोष

वैसे तो बाथरूम का दरवाजा जरूरत न होने पर कभी खुला नहीं होना चाहिए। अगर ये बेडरूम में बना हैं तो इसे खुला रखने से बचें। इससे शक्ति निकलती हैं जो रूम में आती जाती रहती हैं जिसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं, बेडरूम में वॉशरूम होने पर दरवाजे पर पर्दा जरूर लगाएंं।

बेडरूम से अटैच बाथरूम होने पर पानी का सही दिशा में बहना बहुत जरूरी हैं। यह उत्तर दिशा की ओर बहना चाहिए। आप चाहे तो बाथरूम को घर के नैऋत्य कोण यानी पश्चिम दक्षिण दिशा या वायव्य कोण यानी की उत्तर पश्चिम दिशा में ही बनवाएं। बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा नमक भरकर किसी सही स्थान पर रख दें। यह नेगेटिव एनर्जी को बेडरूम में आने से रोकने का काम करता हैं। पानी का सही बहाव दूर करेंगा वास्तुदोष

Share this story