Drug Case: रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में किया खुलासा, सारा अली खान और रकुल प्रीत भी शामिल 25 नामों में
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आते ही इस जांच में एनसीबी की एंट्री हुई। अब एनसीबी इस मामले की जांच में तेजी से जुट गई है। जिस रफ्तार से एनसीबी ने जांच की है इस ड्रग मामले से जुड़े आपियों को गिरफ्तार किया है उसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड के कई सेलेब्स का भांडा फूटने वाला है। इस मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती अब धीरे धीरे ही सही पर वो एनसीबी की सामने हथियार डालते हुए नजर आ रही है।
पहले तो उन्होंने खुद के ड्रग कनेक्शन और इस्तेमाल की बात स्वीकार की अब रिया ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी कुल 25 लोगों का नाम लिया है। रिया ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से पूछताछ के दौरान ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिया ने जिन सेलेब्स का नाम लिया है वो या तो ड्रग खुद लेते हैं या फिर ड्रग पार्टीज करते है। इसमे से कुछ नाम भी सामने आए है जिसमे सारा अली खान और रकुल प्रीत का नाम शामिल है। इस लिस्ट में दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सिमोन खंबाटा और सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर का नाम भी शामिल है।
टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार एनसीबी के पास बॉलीवुड के 25 बड़े सितारों के नाम लिस्ट में हैै जो ड्रग्स मामले में शामिल है। अभी इस मामले में सिर्फ इतने नाम ही बाहर आए है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में और भी नामों का खुलासा हो।
इन 25 नामों पर जल्द ही एनसीबी पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रही होगी लेकिन इससे पहले इन सभी लोगों के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा करेगी और फिर उन्हें समन भेजकर पूछताछ करेगी। ये नाम रिया चक्रवती ने एनसीबी को 20 पन्ने के बयान में बताया है। अब ये देखना है कि एनसीबी का अगला कदम क्या होने वाला है।
SSR Death Case: भाई शौविक चक्रवर्ती के बयान की वजह से नहीं मिली रिया चक्रवर्ती को जमानत
BMC: सिर्फ कंगना ही नहीं इससे पहले भी इन सेलेब्स पर गिरी बीएमसी के गुस्से की गाज

