Retirement Alert : न्यूजीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने किया अचानक संन्यास का ऐलान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बुरी ख़बर आई है ।दरअसल दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एंडरसन संन्यास के बाद अमेरिका में होने वाली टी 20 लीग के लिए तीन साल का करार किया है।
AUS vs IND: कन्कशन नियम की दम पर जीत के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
बता दें कि एंडरसन न्यूजीलैंड की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे थे।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एंडरसन ने कहा , यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है कि मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया । मैं अभी और खेलना चाहता था और बहुत कुछ हासिल करना चाहता था, लेकिन हर समय पर ऐसा ही होता है और अलग – अलग तरह की चुनौती उभरती हैं और आपको उस दिशा में ले जाती हैं,जहां आपने कभी जाने के बारे में सोचा भी नहीं होता है ।
AUS VS IND: प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होने के बाद आखिर कैसे मैन ऑफ द मैच बने Yuzvendra Chahal
मैं तारीफ करता हूं जो भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए किया। एंडरसन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 13 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 32.52 की औसत और 56.86 की स्ट्राइक रेट से 683 रन बनाए। टेस्ट में 1 शतक और 4 अर्धसतक जड़े । वनडे में 49 मैचों में 27.72 की औसत और 108.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 1109 रन बनाए। वनडे में एंडरसन ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।
AUS VS IND: रविंद्र जडेजा T20I सीरीज से बाहर , इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
वहीं 31 अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैचों में उन्होंने 24.25 की औसत और 138.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 485 रन बनाए। उन्होंने टी 20 में दो अर्धशतक जड़े। कोरी एंडरसन ने टेस्ट में 16, वनडे में 160 और टी 20 में 14 विकेट चटकाए। एक तरह से उनका करियर शानदार रहा और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने लंबे वक्त तक योगदान दिया।कोरी एंडरसन ने अपने करियर में कीवी टीम के लिए कई अहम पारियां भी खेलीं।

