Samachar Nama
×

लंबे वक्त से बैन के बाद पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

डोपिंग विवाद में 8 महीने का बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ की अब वापसी होने जा रही है।दरअसल डोपिंग मामले में बैन आज यानि 15 नवंबर को खत्म हो रहा है। ख़बर है कि पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। पृथ्वी शॉ को मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल भी किया गया है।शॉ यहां बढ़िया करके अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी भी करना चाहेंगे।
लंबे वक्त से बैन के बाद  पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के लिए बड़ी ख़बर है । दरअसल डोपिंग विवाद के कारण 8 महीने से बैन झेल रहे शॉ का प्रतिबंध खत्म हो गया है। वह मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए मुंबई की ओर से खेलते हुए भी नजर आएंगे। बता दें कि पृथ्वी शॉ का प्रतिबंध आज यानि 15 नवंबर को खत्म हो रहा है।

लंबे वक्त से बैन के बाद  पृथ्वी शॉ की हुई वापसी गौरतलब है कि इस मामले में शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटलाइन के सेवन का दोषी पाया गया और इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर 8 महीने का बैन लगा दिया। पृथ्वी शॉ को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा भी रहे चुके हैं और पिछले साल ही उन्होंने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था । लंबे वक्त से बैन के बाद  पृथ्वी शॉ की हुई वापसी पृथ्वी शॉ की नजरें अब घरेलू क्रिकेट में बढ़िया करके टीम इंडिया में वापसी पर रहेंगी। वैसे   8 महीने का बैन झेलना पृथ्वी श़ॉ  के लिए भारी माना जा रहा है क्योंकि  इसका उनका  क्रिकेट करियर प्रभावित  हुआ है वह अपनी लय को हासिल कर पाएंगे या नहीं यह भी देखना होगा ।लंबे वक्त से बैन के बाद  पृथ्वी शॉ की हुई वापसी इसके अलावा पृथ्वी शॉ के पास पहले  मौका था जब वह भारतीय टीम में स्थाई रुप से अपनी  जगह बना सकते थे । पृथ्वी शॉ को वैसे तो भविष्य के स्टार  क्रिकेटर के रूप में देखा जा रहा है । वह  आईपीएल में  दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए बढ़िया कर चुके हैं, वहीं इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी  में  अंडर 19 टीम को विश्व कप दिलाया था । शॉ जितने बढ़िया बल्लेबाज़ हैं उतना ही वह अच्छा टीम  का नेृतृत्व भी कर लेते हैं।लंबे वक्त से बैन के बाद  पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

डोपिंग विवाद में 8 महीने का बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ की अब वापसी होने जा रही है।दरअसल डोपिंग मामले में बैन आज यानि 15 नवंबर को खत्म हो रहा है। ख़बर है कि पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। पृथ्वी शॉ को मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल भी किया गया है।शॉ यहां बढ़िया करके अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी भी करना चाहेंगे। लंबे वक्त से बैन के बाद पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

Share this story