Cheteshwar Pujara से छीनी गई जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी को बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलया दौरे पर है जहां सीरीज के पहले मैच के बाद विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद कप्तानी रहाणे को सौंपी गई। अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के बाद उपकप्तान की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को सौंपी गई ।
AUS VS IND: सिडनी टेस्ट पर मंडराए संकट के बादल, जानिए आखिर क्यों

पर अब चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान पद से हटाकर रोहित शर्मा को बना दिया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए रोहित शर्मा तैयार हैं । रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है।गौर किया जाए तो यह पहला मौका है जब रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले वो भारतीय वनडे व टी 20 टीम के उपकप्तान रहे हैं।
जानिए आखिर क्यों कंगारू लेग स्पिनर Adam Zampa को एक मैच के लिए बैन किया गया

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने साल 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से वह कुल 32 टेस्ट मैच खेल पाए हैं जिनमें उन्होंने 2141 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक भी शामिल हैं। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट के तहत अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और इसलिए उन पर इस प्रारूप के तहत दबाव रहता है।
Sreesanth की क्रिकेट में वापसी होने पर Suresh Raina दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
हालांकि हमें नहीं भूलना चाहिए कि रोहित शर्मा पिछले साल टेस्ट क्रिकेट के तहत बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सुर्खियों बटोरी थीं। अब ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भी उन्हें ऐसा ही कुछ कमाल करके साबित करना होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ रोमांचक पर मोड़ पर है।

