Samachar Nama
×

इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

बॉलीवुड के गलियारो में गणतंत्र दिवस के आगमन पर आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिसमें देश की रक्षा करने के लिए अलग-अलग रुपों में लोग सामने आए ये फिल्में है पलटन,राजी,अय्यारी,द गाजी अटैक,उरी,स्वदेश,टैगो चार्ली,द परमाणु बम।
इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

हर साल 26 जनवरी की तैयारियां देशभर में जोरो शोरो से होने लगती है हर कोई अपने संविधान के अनुसार अपना जीवन देश के लिए कायम किये गये उसूलो में बिताने के बारे सोचता है इसी दिन भारत देश का संविधान लागू हुआ था जो कि आज तक चल रहा है।आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड में बनी उन फिल्मों के बारे में जिनमें सेना के वीरो की कहानी देखने को मिली जी हां बॉर्डर पर तैनात सैनिक हर किसी से अपने देश की रक्षा करने के लिए 24 घंटे तैनात है फिर चाहे वो किसी भी रुप में हो बॉलीवुड ने अपनी फिल्मो में उन्ही फिल्मों का खंडन किया है जिन्हें आज हम देखने वाले है।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

पलटनः साल 1962 के युद्द की कहानी दर्शाती इस फिल्म में लद्दाख के एक बड़े हिस्से की कहानी को दूसरे देशो के हथियाने की कहानी दिखाई गई है  फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारें नजर आए जिसमें अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी को भी काफी पसंद किया गया।ये फिल्म हिट तो नहीं हुई लेकिन लोगों के दिलो में छाप छोड़ गई।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

राजीः 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध  पर आधारित हरिंदर सिक्का की साल 2008 में प्रकाशित हुई नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ से फिल्म राजी बनी।जिसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया इस फिल्म में पाकिस्तान जाकर भारत की रक्षा करने को दिखाया गया जिसमें मेन कैरेक्टर आलिया भट्ट ने प्ले किया था।फिल्म सुपरहिट साबित हुई।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

अय्यारीःबॉलीवुड की इस फिल्म में सिद्दार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी नजर आए इस फिल्म में चालाकी या जासूसी को सच्ची घटना के तौर पर दिखाया गया है नीरज पांडे के डायरेक्शन में तैयार हुई फिल्म को काफी पसंद किया गया है।जिसमें कई सितारें नजर आए।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

द गाजी अटैकः राणा डग्‍गुबाती, के के मेनन, अतुल कुलकर्णी  सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी  पाकिस्‍तान के सबमरीन गाजी के इर्द-गिर्द घूमती है।फिल्म में प्लानिंग को काफी सीरियस लिया गया है तो वही इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया है।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

उरीः पिछले साल ही रिलीज हुई ये फिल्म आदित्य धीर ने डायरेक्ट की है फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था।फिल्म की कहानी सच्ची कहानी पर आधारित थी जब साल 2016 में पुलवामा में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया था।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

स्वदेशः बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की इस फिल्म को हमेशा गणतंत्र दिवस के अवसर पर याद किया गया है।फिल्म में शाहरुख खान ने वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाई है इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

टैगो चार्लीः  बॉबी देओल, अजय देवगन, संजय दत्‍त, सुनील शेट्टी जैसे सितारों के अभिनय से सजी इस फिल्म में फिल्‍म मिलिट्री मैन तरुण चौहान की जिंदगी के तौर पर दिखाया गया है।फिल्म युद्द का सही मतलब सीखाने में कामियाब रही।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

द परमाणु बमः बॉलीवुड की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई जो कि रावतभाटा परमाणु बम पर आधारित थी फिल्म मे जॉन अब्राहम के साथ ही डायना पेंटी ने भी मुख्य भूमिका निभाई।फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस करने के साथ ही दर्शको की आंखे भी खोल दी थी।इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

बॉलीवुड के गलियारो में गणतंत्र दिवस के आगमन पर आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिसमें देश की रक्षा करने के लिए अलग-अलग रुपों में लोग सामने आए ये फिल्में है पलटन,राजी,अय्यारी,द गाजी अटैक,उरी,स्वदेश,टैगो चार्ली,द परमाणु बम। इन फिल्मों के जरिए सितारों ने की देश की रक्षा

Share this story