Samachar Nama
×

देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

भारत को संविधान 26 जनवरी 1950 इसी के साथ 26 जनवरी की तैयारियां शुरु हो चुकी है ऐसे में बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है देश की ताकत,जूनून और साहस पर बने उन फिल्मों की हो जो कि हर किसी में देशभक्ति जगाते है ये फिल्में है गर्व, मां तुझे सलाम, इंडियन, चक दे इंडिया, बॉर्डर, उरी, रंग दे बसंती,बेबी, लक्ष्य।
देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

भारत को संविधान 26 जनवरी 1950 को मिला था और इसी के लिए हर साल की ही तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए देशभर में जोरो शोरो से तैयारियां हो रही है हर कोई इस दिन अपने देश के लिए जीना चाहता है और भारत का संविधान लागू होने वाले इस दिन पर अपनी देशभक्ति दिखाना चाहता है।इसी के उपलक्ष पर आज हम बात कर रहे है देश के लिए मर मिटने  देश के लिए दिखाए जाने वाले ताकत, जूनून, और जज्बा भरे उन फिल्मी डायलॉग्स के बारे में जिन्होनें हर किसी को देशभक्ति के रंग में भर दिया है।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

बॉर्डरः मशहूर जे.पी दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने हर किसी का मन मोह लिया था। यह एक भारतीय ब्लॉकबस्टर हिंदी युद्ध ड्रामा फिल्म है जो लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है।फिल्म में कई सितारें नजर आए थे।

अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो मैं हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

चक दे इंडियाः साल 2007 मे रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक हॉकी कोच की भूमिका निभाई थी इस फिल्म में धार्मिक विभाजन, भारत के विभाजन के समय को और इस कहानी को काफी अच्छे से प्रसारित किया गया था।फिल्म भी हिट साबित हुई थी।

आई कान्ट हियर नोर सी नेम आफ द स्टेट्स… आई कैन ओनली हियर वन कंट्री नेम इंडिया।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

उरीः पिछले साल ही रिलीज हुई य़े फिल्म पुलवामा में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी जिसमें आदित्य धीर ने डायरेक्ट किया था फिल्म सुपरहिट होने के साथ ही बिजनेस में भी कमाल कर गई थी।

द सर्जिकल स्ट्राइकः ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

बेबीः  स्पाई थ्रिलर ये फिल्म साल 2015 मे रिलीज हुई थी जिसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था फिल्म में इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में डैनी डेन्जोंगपा, अनुपम खेर, राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, के के मेनन, मधुरिमा तुली और रशीद नाज़ सहायक भूमिका में हैं।

रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते है।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

गदर एक प्रेम कथाः सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी के अभिनय से सजी इस फिल्म में भारतीय विभाजन के समय को दिखाया गया है।1947 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच में टकराव हुआ था तब देश का क्या हाल था इस फिल्म में बखुबी दिखाया गया है।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन के साथ ही हर किसी का मन मोह लिया था।

हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेग।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

लक्ष्यः साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था जिसमें आर्मी और फौज की कहानी दर्शाई गई थी।

ये इंडियन आर्मी है, हम दुशमी में भी एक शराफत रखते है।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

रंग दे बसंतीः साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित किया गया था।जिसमें देश के लिए आजाद होने वाले वीरो की कहानी दिखाई गई है।फिल्म सुपरहिट हुई थी।

अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है।जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।

देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

इंडियनः चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हो, सर पे छत न हो… लेकिन जब देश की आन की बात आती है तब हम जान की बाजी लगा देते हैं।

गर्वः मैं मौत को तकिया और कफन को चादर बनाकर ओढ़ता हूं।देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

मां तुझे सलामः टीनू वर्मा के निर्देशक में तैयार हुई इस फिल्म में सनी देओल, तब्बू और अरबाज खान मुख्य भूमिका में नजर आए।इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव की अवस्था को दिखाया गया था।फिल्म के रिलीज होने के बाद काफी पसंद किया गया।

तुम दूध मांगोगे हम खीर देगें… तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देगें।
देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

भारत को संविधान 26 जनवरी 1950 इसी के साथ 26 जनवरी की तैयारियां शुरु हो चुकी है ऐसे में बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है देश की ताकत,जूनून और साहस पर बने उन फिल्मों की हो जो कि हर किसी में देशभक्ति जगाते है ये फिल्में है गर्व, मां तुझे सलाम, इंडियन, चक दे इंडिया, बॉर्डर, उरी, रंग दे बसंती,बेबी, लक्ष्य। देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

Share this story