Samachar Nama
×

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) हाल ही के दिनों में विश्व की जानी मानी अल जजीरा मीडिया वेबसाइट में छपी एक ख़बर के मुताबिक 2011,2012 में कुल 15 मैच में 26 मौकें पर स्पॉट फिक्सिंग हुई थी। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि अल जजीरा के द्वारा सभी 15 मैचों का जिक्र भी किया गया है।
REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)  हाल ही के दिनों में विश्व की जानी मानी अल जजीरा मीडिया वेबसाइट में छपी एक ख़बर के मुताबिक 2011,2012 में कुल 15 मैच में 26 मौकें पर स्पॉट फिक्सिंग हुई थी। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि अल जजीरा के द्वारा सभी 15 मैचों का जिक्र भी किया गया है। REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल

बता दें की ख़बरों की माने तो रविवार को फिक्सर अनिल मुनवर की डॉक्यमेंट्री को जारी किया है। जिसमें दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा सात मैचों में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों द्वारा पांच मैचों में, पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा तीन मैचों में व अन्य टीमों द्वारा मैच में स्पॉट फिक्सिंग की गई है ।

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल यही नहीं डॉक्यूमेंट्री में इंग्लैंड के खिलाड़ी का फोन कॉल भी दिखाया गया है। हालांकि उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं हुआ ।इसके अलावा उमर अकमल की डी कंपनी के एक सदस्य से होटल लोबी में बात करते हुए भी तस्वीरें दिखाई गई हैं।

गौरतलब है कि क्रिकेट हमेशा है फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है। पहले भी कई ऐसे मामलों को खुलासा हुआ जिसमें पता चला है कि कैसे मैच के  खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त हैं ।

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल

ये हैं वो मैच

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, वनडे , 21.01.2011
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, वनडे विश्व कप, 21.02.2011
3. इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, वनडे विश्व कप, 22.02.2011
4. ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या, वनडे विश्व कप, 13.03.2011
5. इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वनडे विश्व कप, 06.03.2011
6. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, वनडे विश्व कप, 11.03.2011
7. इंग्लैंड बनाम भारत, टेस्ट, 21-25.07.2011
8. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट, 09-11.11.2011
9. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, टेस्ट, 09-12.12.2011
10. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट, 17-19.01.2012
11. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट, 25-28.01.2012
12. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट, 03-06.02.2012
13. श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, टी-20 विश्व कप, 18.09.2012
14. इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, टी-20 विश्व कप, 21.09.2012
15. दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, टी-20 विश्व कप, 28.09.2012

Share this story