Samachar Nama
×

नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये तरीक

अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप डियोड्रेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल रिमूवर की तरह कर सकते हैं। नाखूनों पर थोड़ा सा डियोड्रेंट लगाकर नेलपेंट को हटा सकती हैं। नेल पर इसे स्प्रे करके कॉटन के साथ रगड़ कर साफ कर लें। अपनी पुरानी नेल पेंट को रिमूव करने के लिए आप अपनी पुरानी नेल पेंट का ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये  तरीक

 

जयपुर । नेलपेट महिलाओं का सबसे प्रिय शृंगार होता है । जिस भी रंग का कपड़ा उसी रंग की नेलपेंट ऐसे में महिलाओं को अक्सर एक परेशानी से दो चार होना पड़ता है । कभी उनका नेलपेंट सुख जाता है तो कभी उसको हटाने के लिए रिमुवर खतम हो जाता है । कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है ।नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये  तरीक

आज हम आपको आपकी इस परेशानी का बहुत ही शानदार और बहुत ही आसान सा हल बताने जा रहे हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप कैसे बिना नेल पेंट रिमुवर के भी अपनी नेलपेंट को हटा सकते हैं । आइए जानते हैं इस बारे में ।नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये  तरीक

अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप डियोड्रेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल रिमूवर की तरह कर सकते हैं। नाखूनों पर थोड़ा सा डियोड्रेंट लगाकर नेलपेंट को हटा सकती हैं। नेल पर इसे स्प्रे करके कॉटन के साथ रगड़ कर साफ कर लें। अपनी पुरानी नेल पेंट को रिमूव करने के लिए आप अपनी पुरानी नेल पेंट का ही इस्तेमाल कर सकती हैं। आप जैसे ही नेल पर पुरानी नेल पेंट लगा कर साथ ही उसे रिमूव कर दें। ध्यान रखें कि नेल पेंट को लगाकर सूखने न दें। नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये  तरीक

 

विनेगर की मदद से आप बिना रिमूवर के बड़ी आसानी से अपनी नेलपेंट साफ कर सकते हैं। नाखूनों पर विनेगर लगाकर कुछ सेकेंड रख कर उन्हें हाथों या कॉटन से रगड़कर साफ कर लें।इसके सिवा आप हल्की सी एल्कोहल और या फिर नीबू और हल्के गरम पानी से भी आप अपनी नेलपेंट को हटा सकते हैं । आपको बस थोड़ी देर नींबू  वाले गरम पानी में उँगलियाँ डुबोकर कर रखना है और उसके बाद उसको रगड़ लेना है ।नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये  तरीक

 

 

अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप डियोड्रेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल रिमूवर की तरह कर सकते हैं। नाखूनों पर थोड़ा सा डियोड्रेंट लगाकर नेलपेंट को हटा सकती हैं। नेल पर इसे स्प्रे करके कॉटन के साथ रगड़ कर साफ कर लें। अपनी पुरानी नेल पेंट को रिमूव करने के लिए आप अपनी पुरानी नेल पेंट का ही इस्तेमाल कर सकती हैं। नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर नहीं है उपलब्ध तो अपनाए ये तरीक

Share this story