Samachar Nama
×

गुरु ग्रह के दोष के कारण बिगड़े कामों को संवारने के लिए करें इस उपाय को

जयपुर। ज्योतिष के अनुसार किसी की भी कुड़ली में गुरू ग्रह उस व्यक्ति के भाग्य और धर्म का कारक माना गया है। अगर गुरु ग्रह कुंडली में अशुभ स्थिती में है तो व्यक्ति को जीवन में कभी भाग्य का साथ नहीं मिलता। गुरू के कुड़ली में अशुभ होने से व्यक्ति धर्म के रास्ते से भटक
गुरु ग्रह के दोष के कारण बिगड़े कामों को संवारने के लिए करें इस उपाय को

जयपुर। ज्योतिष के अनुसार किसी की भी कुड़ली में गुरू ग्रह उस व्यक्ति के भाग्य और धर्म का कारक माना गया है। अगर गुरु ग्रह कुंडली में अशुभ स्थिती में है तो व्यक्ति को जीवन में कभी भाग्य का साथ नहीं मिलता। गुरू के कुड़ली में अशुभ होने से व्यक्ति धर्म के रास्ते से भटक जाता है। आज इस लेख में हम गुरू के कुंड़ली में अशुभ स्थिती को शुभ करने के लिए कुछ उपाय बता रहें हैं जिनको करने से कुडली में गुरू की स्थिती को मजबूत किया जा सकता है।  गुरु के अशुभ होने से व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता।

गुरु ग्रह के दोष के कारण बिगड़े कामों को संवारने के लिए करें इस उपाय को

  • गुरु ग्रह की स्थिती को शुभ बनाने के लिए घर में रोज सुबह तुलसी की पूजा करें, इसके साथ ही प्रत्येक गुरुवार के दिन तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से गुरू ग्रह की स्थति मजबूत होने के साथ ही धन की कमी भी दूर होती है।
  • कुंडली के ग्रह दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर सोमवार के दिन नियमित रुप से केसर मिलाकर दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन से दुर्भाग्य दूर होता है।

गुरु ग्रह के दोष के कारण बिगड़े कामों को संवारने के लिए करें इस उपाय को

  • गुरुवार के दिन केले के पेड की पूजा करने से व उसमें हल्दी की गांठ व पीली मिठाई चढ़ाने से विवाह से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं।
  • किसी व्यक्ति की शादी में परेशानी आ रही है तो  गुरुवार के दिन पीले कपडें पहनें या पीला रुमाल अपने साथ रखें
  • गुरूवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जा कर भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं ने से धन से संबंधित परेशानी दूर होती हैं।

Share this story