इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के रिश्तेदारों ने भी हासिल किया IPL कॉन्ट्रैक्ट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल की गिनती दुनिया के सबसे बड़ी लीग में होती है । इस लीग के तहत देशी विदेशी खिलाड़ी भाग लेने आते हैं। हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि वह आईपीएल खेले लेकिन बहुत कम का ही यह ख्वाब सच हो पाता है। वैसे हम यहां उन 5 भारतीय खिलाडियों की बात करने वाले जिनके रिश्तेदारों ने भी आईपीएल कॉटै्क्ट हासिल करने का काम किया।
IND vs ENG: विराट कोहली और बेन स्टोक्स मैदान पर भिड़ें, जानें पूरा मामला और देखें VIDEO
वेणुगोपाल राव के भाई ज्ञानेश्वर- वेणुगोपाल एक बेहतरीन भारतीय ऑलरउंडर रहे और वह भी कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने । वेणुगोपाल के भाई ज्ञानेश्वर राव ने चौथे आईपीएल सीजन में पहली बार लीग का अनुबंध हासिल किया। वेणुगोपाल के भाई कोच्चि टस्कर्स केरल से अपना पहला आईपीएल कॉट्रैक्ट हासिल कर पाए। उन्होंने लीग के दो मैचों में खेलते हुए 19 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस से लीग का अपना पहला अनुबंध लिया है। सचिन भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे।
वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक दगर- पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई। सहवाग भी आईपीएल कई फ्रेंचाईयों के लिए खेले। वीरेंद्र सहवाग के भतीजा मयंक दगर ने भी पंजाब किंग्स के जरिए अपना आईपीएल का पहला अनुबंध हासिल किया।
के श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत – श्रीकांत भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। श्रीकांत आईपीएल फ्रेंचाईजी सीएसके को अपनी कोचिंग सेवाएं दी । श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत ने अपने आईपीएल करियर का आगाज चेन्नई सुपरकिंग्स से किया। यही नहीं अनिरुद्ध ने हैदराबाद से अभी अनुबंध हासिल किया।
वेंकटरमण शिवरामकृष्णन के पुत्र विद्युत शिवरामकृष्णन – बता दें कि वेंकटरमण शिवरामकृष्णन के बेटे विद्युत शिवरामकृष्णन आईपीएळ 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे। उन्होंने तब 9 मैच खेले थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़कर की थी।