Samachar Nama
×

रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

रिलेशनशिप का मतलब ही ये होता है की पार्टनर्स आपस में एक दूसरे को समझें। जरूरी नहीं की रिलेशनशिप में बस खुशियां ही हों, रिलेशनशिप में कभी हद से ज्यादा खुशी भी होती है तो कभी दुख भी होता है। लेकिन अगर आपको लगता है की रिलेशनशिप में दिक्कतें आ रही है तो आप कोशिश करें की आप खुद से खुश रहकर अपने रिलेशनशिप को अच्छा कर सकते हैं।
रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

 

जयपुर । आजकल रिश्तों के धागे बहुत ही कमजोर हो गए हैं जरा जरा सी बात पर ही टूट जाया करते हैं । हम हमेशा इसका कारण सामने वाले को बताते हैं की इसकी वजह से ये हुआ उसकी वजह से वो हुआ । कोई भी यह नही सोचता है की कहीं इसकी ना कामयाबी की वजह कहीं हम खुद ही तो नही है और सारा दोष किसी के सर मत्थे मड देते हैं ।रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

आज हम आपको बताने  जा रहे हैं की रिश्तों को लेकर हमको खुद को किस तरह से प्रीपेयर करने की जरूरत है रिश्तों को मजबूत बनान बहुत ही जरूरी है सके लिए हमको हमारी तरफ से किसी भी तरह की ढील नहीं रखनी चहाइए इसके लिए जरूरी है की हम खुद में कुछ बदलाव जरूर करें । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या किया जाये ?रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

आप रिलेशनशिप में झगड़े के बीच आप अपने लिए खुशी का वो जरिया ही खो देते हैं। आपको भूलना नहीं चाहिए की आप अपने आप से भी खुश रह सकते हैं। आप अपने आपको किसी भी तरह से खुशी दे सकते हैं, बल्कि आपको सामने वाला उतनी खुशी नहीं दे पाएगा। आप कोशिश करें की आप ऐसे रिलेशनशिप में न आए जो आपको और आपकी खुशियों को खराब कर दें।

रिलेशनशिप का मतलब ही ये होता है की पार्टनर्स आपस में एक दूसरे को समझें। जरूरी नहीं की रिलेशनशिप में बस खुशियां ही हों, रिलेशनशिप में कभी हद से ज्यादा खुशी भी होती है तो कभी दुख भी होता है। लेकिन अगर आपको लगता है की रिलेशनशिप में दिक्कतें आ रही है तो आप कोशिश करें की आप खुद से खुश रहकर अपने रिलेशनशिप को अच्छा कर सकते हैं।

रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

रिलेशनशिप में दोनों ही पार्टनर गुस्से में होंगे तो शायद ही रिलेशनशिप ठीक चलेगा। इसके लिए जरूरी है की आप खुद खुश रहकर अपने पार्टनर को भी खुश रखें। इससे आपका रिलेशनशिप अच्छा होगा।

आप अपनी पहचान और अपनी वैल्यू को न खोएं। अगर आपको पता है की आपकी वैल्यू क्या है तो आप ऐसी जगह न फंसे या किसी ऐसे पार्टनर के साथ न फंसे जो आपकी वैल्यू ही न करे या आपको इज्जत ही न दें। आप इससे अच्छा अकेले रहकर भी अपने आपको खुश रख सकेंगे क्योंकि आप अपने आपको पूरी इज्जत भी दे सकते हैं।रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

 

रिलेशनशिप का मतलब ही ये होता है की पार्टनर्स आपस में एक दूसरे को समझें। जरूरी नहीं की रिलेशनशिप में बस खुशियां ही हों, रिलेशनशिप में कभी हद से ज्यादा खुशी भी होती है तो कभी दुख भी होता है। लेकिन अगर आपको लगता है की रिलेशनशिप में दिक्कतें आ रही है तो आप कोशिश करें की आप खुद से खुश रहकर अपने रिलेशनशिप को अच्छा कर सकते हैं। रिश्तों को बनाना है मजबूत तो पहले खुद में करें बदलाव

Share this story