Samachar Nama
×

Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्द

आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा रेखा का जन्मदिन है। रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान कड़ी मेहनत और अभिनय के बल पर बनाया है। आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। रेखा ने फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत हासिल की
Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्द

आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा रेखा का जन्मदिन है। रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान कड़ी मेहनत और अभिनय के बल पर बनाया है। आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। रेखा ने फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत हासिल की है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्द भरी रही है। आज हम इस खास मौके पर रेखा की पर्सनल लाइफ की कुछ बाते बताने जा रहे है जो इससे पहले शायद ही आपको पता होगी। रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। उनकी लाइफ विवादों से घिरी रही हेै। Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्दआपको बता दें कि रेखा ने महज 13 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने तमिल फिल्मों में काम किया इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री की और कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में उन्होंने आपार शोहरत हासिल की थी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में वो सुख नहीं मिला जो चाहती थी। Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्दरेखा का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया था। हालांकि उनका कोई भी प्यार रिश्ते में नहीं बदल पाया। प्यार के मामले में रेखा हमेशा बदकिस्मत ही रहीं। उनकी लाइफ में दो शख्स की एंट्री हुई जिसमे अमिताभ बच्चन और मुकेश अग्रवाल। अमिताभ बच्चन के साथ उनका अफेयर आज भी चर्चा में रहता है।Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्द उनको लेकर पुराने किस्से आज भी कभी कभी सामने आ जाते है। हालांकि रेखा और अमिताभा बच्चन का प्यार रिश्ता में नहीं बदल पाया। वहीं अमिताभ बच्चन से दूसरी बनाने के बाद रेखा ने मुकेश अग्रवाल के साथ शादी की। लेकिन उनके पति ने रेखा से एक साल शादी के पूरे होते ही सुसाइड कर लिया था। उस दौरान रेखा को कई लोगों ने कोसा था। Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्दहिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनको काफी कुछ बुरा भला कहा था। इसके बाद रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की थी लेकिन रेखा के साथ विनोद की शादी को अभिनेता की मां को मंजूर नहीं था। जब रेखा ने विनोद मेहरा की मां से आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं तुरंत उनकी सास ने उन्हें ढकेल दिया था। Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्दउन्होंने रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाली और उन्हें घर में घुसने से मना कर दिया था। रेखा से जुड़ा आज भी एक राज है जिसको हर कोई जानना चाहता है। आखिकार रेखा किसके नाम का सिंदूर आज भी लगाती है। इस पर कई बार सवाल उठा और फिर से राज बनकर रह गया।Rekha Birthday: फिल्मी दुनिया में आपार शोहरत पाने वाली रेखा की असल जिंदगी में कई खामोश दर्द

Rekha Birthday: पहली बार ऋषि और नीतू की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंची थी रेखा, आखिर उनकी मांग में किसके नाम का ​सिंदूर

Dwayne Johnson IG followers: ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर बनाया ये रिकॉर्ड

Ali Fazal on mirzapur 2: मिर्जापुर 2 बॉयकॉट करने की मांग पर सामने आई अली फजल की प्र​तिक्रिया

Share this story