Samachar Nama
×

घर बैठे इस तरह अपना मोटापा कम करें वो भी सिर्फ 10 दिन में

वजन कम करने के लिए व्यायाम करना पड़ता है जो हर किसी के बस की बात नहीं है| घबराईये नहीं, यहां पर आप जानेंगे कि किस तरह आप घर बैठे बिना व्यायाम के अपना वजन घटा सकते हैं| और बस कुछ घरेलू नुस्के अपनाकर आप अपने आप को सुन्दर और स्वस्थ बना सकते हैं| ये भी पढ़ें
घर बैठे इस तरह अपना मोटापा कम करें वो भी सिर्फ 10 दिन में

वजन कम करने के लिए व्यायाम करना पड़ता है जो हर किसी के बस की बात नहीं है| घबराईये नहीं, यहां पर आप जानेंगे कि किस तरह आप घर बैठे बिना व्यायाम के अपना वजन घटा सकते हैं| और बस कुछ घरेलू नुस्के अपनाकर आप अपने आप को सुन्दर और स्वस्थ बना सकते हैं|

ये भी पढ़ें : बढ़ती उम्र के बाद भी इतनी जवान दिखती हैं ये एक्ट्रेसेज, क्या आपको भी चाहिए इनका ये खास सीक्रेट

 

 पेट कम करने के उपाय-

घर बैठे इस तरह अपना मोटापा कम करें वो भी सिर्फ 10 दिन में

 

हम जो घरेलू उपाय आपको बताने जा रहे है उनको छोटे से लेकर बडा कोई भी कर सकता है| इससे किसी को कोई भी हानि नही होती है| यह उपाय प्राकतिक हैं जिनको आसानी से किया जा सकता है|और र्सिफ10 दिन मे घर बैठे अपना वजन कम कर सकते हैं|

ये भी पढ़ें : इन 7 तरीकों से आप भी कर सकते हैं एक माह में मोटापा कम, बस रोज करें 20 मिनट कसरत

  • सुबह पहले खाली पेट उठकर करेले का ज्यूस पीना चाहिए इससे चर्बी कम होती है।
  • नींबू और अदरक के रस को गरम पानी मे डाल कर उसका सेवन करना चाहिए।
  • रोज खाना खाने से पहले कच्चा पपीता और खाना खाने के बाद पका हुआ पपीता खाना चाहिए।
  • दही और छाछ का सेवन करें बिना शक्कर डाले।
  • प्याज,लहसुन,हरी मिर्च का कच्चा ही सेवन करें।
  • खीरा,टमाटर,प्याज का सलाद के रुप में खाएं।
  • ये सब आसान तरीके  से आप अपने मोटापे को कम कर सकते हैं, और आपको ध्यान रखना होगा कि आप नींद पूरी लें।
  • धूम्रपान और शराब का सेवन भी ना करें।

हैल्थ से जु़ड़ी सभी ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Share this story