Samachar Nama
×

RedmiBook 14 Ryzen Edition 24 मार्च को हो सकता है लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को लॉन्च करने वाली है। यह फोन चीन में 24 मार्च को लॉन्च होने वाला है। अब खबर सामने आई है कि कंपनी इस इवेंट में फोन के अलावा भी एक नया डिवाइस भी लॉन्च करने वाला है और ये RedmiBook 14 Ryzen Edition लैपटॉप है। इसके अलावा हम और Mi Air Purifier F1 को भी इस इवेंट में देख सकते हैं।
RedmiBook 14 Ryzen Edition 24 मार्च को हो सकता है  लॉन्च

जयपुर। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को लॉन्च करने वाली है। यह फोन चीन में 24 मार्च को लॉन्च होने वाला है। अब खबर सामने आई है कि कंपनी इस इवेंट में फोन के अलावा भी एक नया डिवाइस भी लॉन्च करने वाला है और ये RedmiBook 14 Ryzen Edition लैपटॉप है। इसके अलावा हम और Mi Air Purifier F1 को भी इस इवेंट में देख सकते हैं।Image result for RedmiBook 14 Ryzen

जाने माने टिप्सटर के अनुसार, शाओमी अपने RedmiBook 14 Ryzen Edition लैपटॉप का 16 जीबी रैम विकल्प पेश करेगी, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए 8 जीबी रैम का अपग्रेड है। इस 16 जीबी रैम मॉडल में 512 जीबी एसएसडी मिलेगी। इसके अलावा कोई और जानकारी लीक नहीं हुई है। लेकिन 2020 का यह मॉडल लेटेस्ट Ryzen 4000 सीरीज़ के APUs के साथ आएगा। आपको बता दें कि पिछले साल 2019 का वेरिएंट AMD Ryzen 5 3500U और AMD Ryzen 7 3700U प्रोसेसर विकल्प के साथ आया था।Image result for RedmiBook 14 Ryzen
इसके अतिरिक्त रेडमी के30 प्रो दो वेरिएंट में आएगा- 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज। वहीं रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। इसके अलावा दोनों फोन मूनलाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, पर्पल और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराये जायेंगे।RedmiBook 14 Ryzen Edition 24 मार्च को हो सकता है  लॉन्च
शाओमी इस इवेंट में Mi Air Purifier F1 भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, प्रोडक्ट से संबंधित कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कल लॉन्च के दौरान इससे भी पर्दा उठ जाएगा। रेडमी के30 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।Image result for RedmiBook 14 Ryzen

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को लॉन्च करने वाली है। यह फोन चीन में 24 मार्च को लॉन्च होने वाला है। अब खबर सामने आई है कि कंपनी इस इवेंट में फोन के अलावा भी एक नया डिवाइस भी लॉन्च करने वाला है और ये RedmiBook 14 Ryzen Edition लैपटॉप है। इसके अलावा हम और Mi Air Purifier F1 को भी इस इवेंट में देख सकते हैं। RedmiBook 14 Ryzen Edition 24 मार्च को हो सकता है लॉन्च

Share this story