Samachar Nama
×

ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादी

घर में बच्चे की किलकारी ना गुंजना, वास्तुदोष की निशानी हो सकती हैं। ऐसा तभी होता हैं जब घर का बीच वाला भाग सही तरीके से न बना हो। अक्सर घर का बीच वाला भाग आंगन कहलाता हैं जिसकी ढलान हमेशा मुख्य द्वारा की ओर होनी चाहिए। जिससे आपके घर की नेगेटिक एनर्जी का बहाव बाहर की ओर रहे। वही घर में हमेशा पैसों की कमी रहना भी वास्तुदोष का मुख्य कारण माना जाता हैं
ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादी

हर व्यक्ति के जीवन में वास्तुशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही ऐसा भी कहा जाता हैं, कि अगर घर का वास्तु सही हैं तो व्यक्ति के जीवन में हमेशा ही सुख शांति बनी रहती हैं लेकिन अगर घर में कोई वास्तुदोष होता हैं तो उस घर में रहने वाले व्यक्ति के जीवन में हमेशा ही परेशानियां आती रहती हैं, वही हर कोई अपने घर में सुख शांति और खुशियों वाला माहौल चाहता हैं ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादीअपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए मनुष्य अपनी ओर से पूरी कोशिश भी करता हैं मगर फिर भी कई बार कहीं न कहीं कोई कमी रह ही जाती हैं जिस कारण से लोग अपनी जीवन में निराश रहेने लगते हैं वही निराश होने की बजाय जरूरी हैं कि अपने घर की वास्तु स्थिति पर थोड़ा ध्यान दें। जिससे इन्हें दूर करके जीवन में सुख शांति बनाई जा सके, तो आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ विशेष जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादी

बता दें कि घर में बच्चे की किलकारी ना गुंजना, वास्तुदोष की निशानी हो सकती हैं। ऐसा तभी होता हैं जब घर का बीच वाला भाग सही तरीके से न बना हो। अक्सर घर का बीच वाला भाग आंगन कहलाता हैं जिसकी ढलान हमेशा मुख्य द्वारा की ओर होनी चाहिए। जिससे आपके घर की नेगेटिक एनर्जी का बहाव बाहर की ओर रहे। वही घर में हमेशा पैसों की कमी रहना भी वास्तुदोष का मुख्य कारण माना जाता हैं ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादीपैसों की कमी रहेगी तो मनुष्य हमेशा ही मानसिक तौर पर कमजोर होगा। वास्तु के मुताबिक घर में पैसों की तंगी रहने की मुख्य वजह नैऋत्य कोण में घर का मुख्य द्वारा होना हैं अगर आपका मेन गेट भी इसी दिशा में है तो उसे आज ही बदल दें। नहीं तो पैसों की तंगी से आप हमेशा परेशान रहेंगे।ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादी

घर में बच्चे की किलकारी ना गुंजना, वास्तुदोष की निशानी हो सकती हैं। ऐसा तभी होता हैं जब घर का बीच वाला भाग सही तरीके से न बना हो। अक्सर घर का बीच वाला भाग आंगन कहलाता हैं जिसकी ढलान हमेशा मुख्य द्वारा की ओर होनी चाहिए। जिससे आपके घर की नेगेटिक एनर्जी का बहाव बाहर की ओर रहे। वही घर में हमेशा पैसों की कमी रहना भी वास्तुदोष का मुख्य कारण माना जाता हैं ये दोष लाते हैं घर में पैसे की बर्बादी

Share this story