Samachar Nama
×

जानिए, क्यों शाम के वक्त नहीं लगाते है झाड़ू

कई बार आपने बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा, कि रात को झाड़ू मत लगाओं, तुलसी को मत छूओ और भी कई सारी बातें। पर क्या आपको यह पता हैं,कि ऐस आखिर क्यों कहा जाता हैं। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए शाम के वक्त क्यों नहीं
जानिए, क्यों शाम के वक्त नहीं लगाते है झाड़ू

कई बार आपने बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा, कि रात को झाड़ू मत लगाओं, तुलसी को मत छूओ और भी कई सारी बातें। पर क्या आपको यह पता हैं,कि ऐस आखिर क्यों कहा जाता हैं। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।जानिए, क्यों शाम के वक्त नहीं लगाते है झाड़ू

जानिए शाम के वक्त क्यों नहीं छूते तुलसी—
शाम के वक्त लोग तुलसी के सामन दीप जलाते हैं, उसकी अर्चना करते हैं, पर उसे छूते नहीं हैं और न ही उसे जल चढ़ाते हैं। शाम को तुलसी के सामने दीप जलाने से लक्ष्मी जी की कृपा नही रहती हैं। मगर आप शाम को अगर तुलसी का पौधा छूते हैं या फिर उन्हें जल देते हैं,तो इससे वो नाराज हो जाती हैं। वही ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। वो अपनी कृपा नहीं करती हैं ऐसाी मान्यता हैं,कि शाम के वक्त तुलसी जी आराम करती हैं, और छूने से वो जग जाती हैं। नींद में खलल पड़ने की वजह से वो भक्त को अपने आर्शिवाद से महरूम कर देती हैं।जानिए, क्यों शाम के वक्त नहीं लगाते है झाड़ू

शाम के वक्त भूल कर भी झाड़ू नही लगानी चाहिए—
सूरज डूबने के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ऐसा माना जाता हैं,कि शाम के समय झाड़ू लगाने से लक्ष्मी जी घर के बाहर चली जाती हैं, एक वजह यह भी हैं,कि पुराने जमाने में बिजली नहीं होती थी सूरज डूबते ही लालटेन या फिर ​दीये की रोशनी में लोग काम करते थे। ऐसे में अंधेरे में झाड़ू लगाते हुए कई बार जरूरी चीजें भी बाहर कूड़े में चली जाती थी। इसलिए भी इसे नियम के तौर पर माना जाने लगा कि अंधेरा होते ही या दिन डूबने के बाद झाड़ू नही लगाना चाहिए।जानिए, क्यों शाम के वक्त नहीं लगाते है झाड़ू

Share this story