Samachar Nama
×

Realme V3 हुआ लॉन्च:जाने कीमत ओर खासियत।

जयपुर।realme एक चीनी कंपकनी है जो कि एक ओर चीनी कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का ही एक हिस्सा है। realme खास तौर पर मोबाइल फोन का ही व्यपार करती है,ओर realme के लगभग हर मोबाइल फोन को कैमरा फोन भी कहा जाता है realme ने एक कैमरा फोन बनकर ही सबसे पहले अपनी नीव तैयार करि
Realme V3 हुआ लॉन्च:जाने कीमत ओर खासियत।

जयपुर।realme एक चीनी कंपकनी है जो कि एक ओर चीनी कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का ही एक हिस्सा है। realme खास तौर पर मोबाइल फोन का ही व्यपार करती है,ओर realme के लगभग हर मोबाइल फोन को कैमरा फोन भी कहा जाता है realme ने एक कैमरा फोन बनकर ही सबसे पहले अपनी नीव तैयार करि थी।शुरुवात में ये किफ़यायती ओर सस्ते मोबाइल फोनों में ही व्यपार करता था पर अब ये samsung ओर nokia जैसी कंपनी को भी टकर देने वाले महँगे मोबाइल फोन बाज़ार में लाने लगा है।भारत मे भी realme मोबाइल फोन का व्यापार कर रहा है और एक बहोत ही खास ओर टिकाऊ जन शक्ति पर कब्ज़ा कर चुका है।Realme V3 को कंपनी की ओर से सबसे सस्ते 5G ऑफर के तौर पर चीन में लॉन्च किया गया है। इसे Realme X7 श्रृंखला के साथ लॉन्च किया गया था जिसमें Realme X7 और Realme X7 Pro शामिल हैं।
Realme V3 हुआ लॉन्च:जाने कीमत ओर खासियत।Realme V3 की कीमत ओर वैरिएंट।
Realme के इस मोबाइल फोन की बात करे तो 4जीबी रेम+64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा ओर इसकी कीमत करीब 10,700 रुपए हो सकती है। हालांकि भारत मे अभी इस मोबाइल फोन को लॉन्च नही किया गया है पर जल्द ही इसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।ओर अगर मोबाइल फोन के कलर वेरियंट की बात करे तो इसमें आपको 2 विकल्प मिलेंगे जो कि ब्लू ओर सिल्वर कलर में है।
Realme V3 हुआ लॉन्च:जाने कीमत ओर खासियत।Realme V3 की खासियत।
Realme के इस मोबाइल फोन में जहां तक कैमरों का सवाल है, रियर पर Realme V3 में f / 2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है; f / 2.4 अपर्चर के साथ दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा और f / 2.4 अपर्चर के साथ तीसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा। रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। यह सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा स्पोर्ट करता है, जिसमें f / 2.0 अपर्चर है। ओर फोन में 6.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Realme V3 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 720 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 6GB रैम के साथ आता है। Realme V3 एंड्रॉइड 10 चलाता है और 5000mAh की बैटरी से संचालित होता है। Realme V3 मालिकाना फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है।

Share this story