Samachar Nama
×

क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Realme 7i भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी

जयपुर। ऐसा लग रहा है कि अब रियलमी 7 आई का लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने इस फोन को ट्विटर पर टीज किया है बता दें कि Realme 7 और 7 Pro स्मार्टफोन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुके हैं, जबकि Realme 7i स्मार्टफोन को कंपनी ने
क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ  Realme 7i भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी

जयपुर। ऐसा लग रहा है कि अब रियलमी 7 आई का लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने इस फोन को ट्विटर पर टीज किया है बता दें कि Realme 7 और 7 Pro स्मार्टफोन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुके हैं, जबकि Realme 7i स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। माधव शेठ के द्वारा जारी किये गये एक टीजर में एक फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन के बारे में कोई भी जानकरी नही दी है। इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज भी रियलमी इंडिया की साइट पर नजर आना शुरू हो गया है।क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ  Realme 7i भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी
भारत में Realme 7i के संभावित फीचर्स
Realme 7i में 6.5 इंच का पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें 720 × 1600 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन होगा। और यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन एंड्रायॅड 10 पर काम करेगा। और इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिये जानें की संभावना है। इस प्रोसेसर को 8 जीबी रैम तक जोड़ा जा सकता है। वहीं फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है।क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ  Realme 7i भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारीलीक हुई इमेज से यह भी पता चलता है कि फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें ग्रीन और नीला कलर शामिल है। । फोन में पीछे की तरफ एक फिंगर प्रिंट सेंसर दिये जानें की संभावना है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ  Realme 7i भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारीकैमरों की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे देखने को मिल सकते हैं।जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का लेंस होगा जो अल्ट्रा-वाइड हो सकता है, और 2-मेगापिक्सेल लेंस का एक मैक्रो सेंसर और डेप्थ सेंसर हो सकता है। सेल्फी खींचने के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ  Realme 7i भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारीRealme 7i में पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। और यह फोन 18 वॉट फास्ट​ चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Share this story