Samachar Nama
×

Realme 3 Pro होगी 20 दिसंबर को लॉन्च, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के

जयपुर। ओप्पो का सब ब्रांड यानि रियलमी लगातार ग्राहकों की बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाता जा रहा है । जल्द ही वह अपने तमाम चाहने वालों के लिए एक और स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। रियलमी ने पहले रियलमी 1, रियलमी 2, और रियलमी 3 प्रो जारी किया था। स्मार्टफोन की सफलता के बाद, रियलमी
Realme 3 Pro होगी 20 दिसंबर को लॉन्च, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के

जयपुर। ओप्पो का सब ब्रांड यानि रियलमी लगातार ग्राहकों की बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाता जा रहा है । जल्द ही वह अपने तमाम चाहने वालों के लिए एक और स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। रियलमी ने पहले रियलमी 1, रियलमी 2, और रियलमी 3 प्रो जारी किया था। Realme 3 Pro होगी 20 दिसंबर को लॉन्च, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के

स्मार्टफोन की सफलता के बाद, रियलमी 3 प्रो जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। 91 मोबाइल के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 20 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत करीब 18,909 रुपये हो सकती है। वहीं फोन्स के खास फीचर्स की बात की जाए तो रियलमी 3 प्रो में 1080×2340 पिक्सल की स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ एक 6.3 इंच का डिस्प्ले है और एंड्रॉयड वी 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम रन करता है ।

Realme 3 Pro होगी 20 दिसंबर को लॉन्च, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के

बता दें की डिवाइस को ऑक्टा कोर 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए 73+2 गीगाहर्ट्ज , क्वॉड कोर, कॉर्टेक्स ए 53, वहीं प्रोसेसर 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। जहां तक बैटरी का सवाल है इसमें 4100 एमएमच है । रीयलमी 3 प्रो  मोबाइल के पास 16 एमपी + 5 एमपी कैमरा है।

Realme 3 Pro होगी 20 दिसंबर को लॉन्च, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के

अन्य सेंसर में लाइट सेंसर, प्रॉक्सीमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, Gyroscope शामिल है। तो, क्या इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है? हाँ, है। ग्राफिकल प्रदर्शन के लिए जो गेम को आसानी से चला सकता है, इस फोन में माली-जी 72 एमपी 3 जीपीयू। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसमें ​​256 जीबी तक मेमोरी का विस्तार करने का विकल्प है वैसे आप इन दिनों एक बेहतर फोन की तलाश में तो  बस थोड़ा इंतेजार कीजिए और फिर इस स्मार्टफोन को अपनी पसंद बना लीजिए । यह स्मार्टफोन  अच्छे फीचर्स से  समाहित नजर आता है।

Realme 3 Pro होगी 20 दिसंबर को लॉन्च, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के

Share this story