Samachar Nama
×

क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में कर पाएंगे शास्त्री

रवि शास्त्री भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में शिरकत करेंगे । हम जानते हैं कि शास्त्री 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे उस वक्त शास्त्री के लिए बतौर खिलाडी़ वह बडी़ उपलब्धि रही थी जब उनकी टीम ने पहली दफा ट्रॉफी जीती थी । लेकिन क्या शास्त्री 1983 जैसे सफलता इंग्लैंड में फिर दोहरा सकते हैं ।
क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में  कर पाएंगे शास्त्री

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) रवि शास्त्री कंधों पर आज भारतीय टीम की जिम्मेदारी है वह बतौर टीम के मुख्य कोच इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में शिरकत करेंगे । हम सभी जानते हैं कि रवि शास्त्री 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे उस वक्त रवि शास्त्री के लिए बतौर खिलाडी़ वह बडी़ उपलब्धि रही थी जब उनकी टीम ने पहली दफा ट्रॉफी जीती थी ।

क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में  कर पाएंगे शास्त्रीलेकिन सवाल यह है कि क्या रवि शास्त्री 1983 जैसे सफलता इंग्लैंड फिर दोहरा सकते हैं  । रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ कोचिंग का सफर 2007 में शुरु हुआ था आज वह टीम के हेड कोच हैं। बतौर खिलाडी़ भी रवि शास्त्री हिट रहे हैं , उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी कुछ किया ।

क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में  कर पाएंगे शास्त्री

उन्होंने 80 टेस्ट मैच में खेले जिसमें 35.79 के औसत से 3830 रन बनाए ।वहीं 150 वनडे मुकाबलों में 29.04 की औसत से 3108 रन बनाए। उन्होंने टीम के लिए हर वो भूमिका निभाई है जो उन्हें दी गई ।1983 में ही भारत के पाकिस्तान दौरे पर पहले टेस्ट मैच में जब उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी तो उन्होंने 128 रन बनाए थे और अपना दम दिखाया था।क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में  कर पाएंगे शास्त्री

रवि शास्त्री हमेशा ही चुनौतियां का सामना करने वाले शख्स रहे हैं ।और अब 2019 का विश्वकप भी रवि शास्त्री के लिए ऐसी एक चुनौती साबित होने वाला है। बता दें की विश्व कप के बाद वैसे भी बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने वाला है। पिछले कुछ सयम में टीम इंडिया के प्रदर्शन काफी ज्यादा सुधार आया है । यही नहीं भारतीय टीम वह रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर जाकर खिताब तक जीते हैं ।

 

क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में  कर पाएंगे शास्त्री

रवि शास्त्री भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में शिरकत करेंगे । हम जानते हैं कि शास्त्री 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे उस वक्त शास्त्री के लिए बतौर खिलाडी़ वह बडी़ उपलब्धि रही थी जब उनकी टीम ने पहली दफा ट्रॉफी जीती थी । लेकिन क्या शास्त्री 1983 जैसे सफलता इंग्लैंड में फिर दोहरा सकते हैं । क्या 1983 जैसा ये बड़ा कमाल फिर इंग्लैंड में कर पाएंगे शास्त्री

Share this story