Samachar Nama
×

राशिद खान v/s कुलदीप यादव कौन हैं 2018 का सबसे बेहतरीन स्पिनर,देखे आंकड़े

जयपुर. विश्व क्रिकेट में दुनियां के दो खिलाडी ने काफी नाम किया है। इन दो खिलाडियों ने बहुत कम समय में ही क्रिकेट के खेल में अपना नाम किया है। जी हां हम बात कर रहे है विश्व के दो सबसे शानदार स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और राशिद खान की। ये दो स्पिनर चाहे क्रिकेट
राशिद खान v/s कुलदीप यादव कौन हैं 2018 का सबसे बेहतरीन स्पिनर,देखे आंकड़े

जयपुर. विश्व क्रिकेट में दुनियां के दो खिला​डी ने काफी नाम किया है। इन दो खिलाडियों ने बहुत कम समय में ही क्रिकेट के खेल में अपना ​नाम किया है। जी हां हम बात कर रहे है विश्व के दो सबसे शानदार स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और राशिद खान की। ये दो स्पिनर चाहे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो अब तक खेले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

राशिद खान v/s कुलदीप यादव कौन हैं 2018 का सबसे बेहतरीन स्पिनर,देखे आंकड़े
हाल ही में हुए एशिया कप में दोनों खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां तक की इन दो खिलाडियों को यदि बल्ले से खेलने का मौका मिलता है। तो ये बल्ले से भी कमाल करते है। जैसा की हमने आईपीएल और एशिया कप में देख चुके है।

राशिद खान v/s कुलदीप यादव कौन हैं 2018 का सबसे बेहतरीन स्पिनर,देखे आंकड़े

आपको बता दें कि कुलदीप यादव भारत के आॅफ स्पिनर है। तो वहीं राशिद खान अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज है। आइए इस खबर में जानते है कि इस साल इनमें से किस खिलाडी का प्रर्दशन शानदार रहा है।

राशिद खान v/s कुलदीप यादव कौन हैं 2018 का सबसे बेहतरीन स्पिनर,देखे आंकड़े
1.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज तक साल 2018 में सात वनडे मैच खेले हैं । इन मैचों में उन्होंने 4.27 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट भी लिए है। उनका हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे किफायती प्रदर्शन भी रहा उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट भी लिए। कुलदीप यादव ने इस साल आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि एशिया कप में भी ​कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है।2018 में कुलदीप यादव ने कुल 4 टी-20 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किये और उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकट लेने का हैं।

राशिद खान v/s कुलदीप यादव कौन हैं 2018 का सबसे बेहतरीन स्पिनर,देखे आंकड़े
2.राशिद खान
बहुत कम समय में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने वाले राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद खान ने साल 2018 में कुल 17 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होने 31 विकेट लिए है। साल 2018 में उन्होंने 8 टी—20 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए है।

Share this story