Samachar Nama
×

ऋतिक के इस दोस्त को उनके पिता ने 11 साल तक रखा था दुनिया से छुपा कर

जब भी कोई नया एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करता है उसके मन में हजारों उम्मीदें होती हैं और सभी अपनी पूरी मेहतन के साथ फिल्म को सफल बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने यूं तो अपने करियर की शुरूआत साल 2000 में आई फिल्म कहो ना
ऋतिक के इस दोस्त को उनके पिता ने 11 साल तक रखा था दुनिया से छुपा कर

जब भी कोई नया एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करता है उसके मन में हजारों उम्मीदें होती हैं और सभी अपनी पूरी मेहतन के साथ फिल्म को सफल बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने यूं तो अपने करियर की शुरूआत साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर एक हिट साबित हुई थी, लेकिन फिर उनके करियर की कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं थीं।

ऋतिक के इस दोस्त को उनके पिता ने 11 साल तक रखा था दुनिया से छुपा कर
koi mil gaya

वहीं साल 2003 में रिलीज हुई एक फिल्म की वजह से ऋतिक रोशन की लाइफ और करियर में एक बहुत ही खास बदलाव आया। हम आत कर रहे हैं ‘कोई मिल गया’ कि, जिसमें ऋतिक ने स्पेशिअली एबल्ड बच्चे का किरदार निभाया था। उनके इस कैरेक्टर को आज भी याद किया जाता है। वहीं इस फिल्म में एक और कैरेक्टर ने सबकी वाह-वाही बटोरी थी, और वो कैरेक्टर है सभी बच्चों का चहेता और फिल्म की जान ‘जादू’।

ऋतिक के इस दोस्त को उनके पिता ने 11 साल तक रखा था दुनिया से छुपा कर
rohit and jadoo

दूसरे ग्रह से आये इस एलियन और रोहित की दोस्ती ने इस फिल्म को सभी लोगों के दिलों में जगह दिलाई। सभी लोगों ने इस फिल्म को, रोहित को और जादू को खुले दिल से अपनाया। फिल्म की रिलीज के बाद जादू का ऐसा क्रेज चला कि मार्केट में जादू के खिलौने आने लगे, साथ ही स्कूल स्टेशनरी आइटम्स में भी जादू ही छोने लगा। हम सभी ने वो फिल्म देखी है, ओर हम सभी जादू नाम के उस कैरेक्टर को असली एलियन मान बैठे।

ऋतिक के इस दोस्त को उनके पिता ने 11 साल तक रखा था दुनिया से छुपा कर
jadoo

क्या हम में से किसी ने भी सोचा कि राकेश रोशन सच्ची का एलियन कहां से लेकर आएंगे, आखिर जादू का वो कैरेक्टर निभाने वाला शख्स था तो एक इंसान ही। क्या आपने कभी सोचा है कि जादू के उस मुखौटे के पीछे किसका चेहरा था। अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक हैं तो हम आपको बताते हैं। उस एक्टर का नाम था इंद्रवदन जे पुरोहित। इंद्रवदन पेशे से एक्टर हैं और कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं।

ऋतिक के इस दोस्त को उनके पिता ने 11 साल तक रखा था दुनिया से छुपा कर
indravadan

कोई मिल गया कि रिलीज के बाद कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आया था कि आखिर जादू का असली चेहरा क्या है? इस बारे में कई बार फिल्ममेकर राकेश रोशन और एक्टर ऋतिक से जानने की कोशिश भी की गई लेकिन कभी किसी ना इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। करीब 11 सालों तक इस राज़ को सबसे छुपा के रखा गया। आपको यह भी बता दें कि इंद्रवदन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 28 सितम्बर 2014 के दिन उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

उनकी मौत के बाद ही यह सच सबके सामने आया था कि इंद्रवदन ही वो कलाकार थे जिन्होने जादू के कैरेक्टर को जीवंत किया था। कोई मिल गया के अलावा ‘बाल वीर’ नाम के टीवी सीरियल में ‘डूबा डूबा’ के किरदार में नजर आ चुके हैं। अपने एक इंटरव्यू में रितिक ने बताया था कि इस फिल्म के लिए ‘जादू’ का कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से बनवाया गया था जिसे जेम्स कॉलनर नाम के आर्टिस्ट ने डिजाईन किया था। कैसा लगा आपको ये राज़ कमेंट में हमें बताएं।

यह भी पढ़ें :-

प्रियंका की ड्रेस अब बनी न्यूज चैनल डिबेट का मुद्दा, लाइव शो में एंकर ने आचार्य को सुनाई खरी खोटी

नसीरउद्दीन शाह ने मुसलमानों को दी सलाह, कहा खुदको सताया हुआ ना समझें

कपिल का हाथ छोड़ चुके सुनील का सलमान खान ने थामा हाथ

अनिल कपूर ने दिया आज के यंग स्टार्स को ओपन चैलेंज

तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में करीना के बेटे ने ले ली सारी अटेंशन

Share this story