Samachar Nama
×

रजनीकांत की पत्नी ने किया ऐसा काम कि हो सकती हैं जेल

रजनीकांत भले ही साउथ इंडस्ट्री के भगवान कहलाते हो लेकिन इन भगवान की पत्नी संकट में और संकट में लेकर आयी हैं इन्हे सुप्रीम कोर्ट। असल में रजनीकांत की पत्नी लता पर एक एड कंपनी के 6.2 करोड़ रूपए बकाया हैं ऐसे में कोर्ट ने लता को आदेश दिया हैं कि या तो वो इस
रजनीकांत की पत्नी ने किया ऐसा काम कि हो सकती हैं जेल

रजनीकांत भले ही साउथ इंडस्ट्री के भगवान कहलाते हो लेकिन इन भगवान की पत्नी संकट में और संकट में लेकर आयी हैं इन्हे सुप्रीम कोर्ट। असल में रजनीकांत की पत्नी लता पर एक एड कंपनी के 6.2 करोड़ रूपए बकाया हैं ऐसे में कोर्ट ने लता को आदेश दिया हैं कि या तो वो इस कंपनी की बकाया राशि का भुगतान करे या फिर वो ट्रायल पर जाए। फिलहाल इन्हे कोर्ट ने ट्रायल पर भेज दिया हैं।रजनीकांत की पत्नी ने किया ऐसा काम कि हो सकती हैं जेलफिल्म कोचडियायन के राइट्स बेचने के मामले में ये केस किया गया था। बात दे जज ने कहा हैं कि लता ने कंपनी का बकाया अमाउंट नहीं चुकाया हैं ऐसे में इन्होने लता को ट्रायल के लिए निचली अदालत में भेज दिया हैं।
बता दे लता के लिए ये राशि चुका पाना काफी मुश्किल होता जा रहा हैं और उन्होंने साफ़ तौर पर कोर्ट में ये कह दिया हैं कि वो राशि चुका पाने में सक्षम नहीं हैं।रजनीकांत की पत्नी ने किया ऐसा काम कि हो सकती हैं जेल

बता दे मामला दो साल पुराना है जब साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने एक एडकंपनी को इस राशि का भुगतान करने के लिए लता को आदेश दिया था ये आदेश इस फिल्म के राइट्स को बेचने के सन्दर्भ में था और अब एक बार फिर से ये केस उठ गया हैं।रजनीकांत की पत्नी ने किया ऐसा काम कि हो सकती हैं जेल

इस एड फैक्टर कंपनी ने ये भी बताया हैं कि इस फिल्म को खरीदने के पास हमारे पास थे लेकिन मेकर्स ने ये राइट्स इरोज़ इंटरनेशनल कंपनी को बेचे थे . बहरहाल अब अगर 6 करोड़ रूपए इस कंपनी को लता द्वारा नहीं दिए जाते हैं तो लता के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती हैं।रजनीकांत की पत्नी ने किया ऐसा काम कि हो सकती हैं जेल

इस एड फैक्टर कंपनी ने ये भी बताया हैं कि इस फिल्म को खरीदने के पास हमारे पास थे लेकिन मेकर्स ने ये राइट्स इरोज़ इंटरनेशनल कंपनी को बेचे थे . बहरहाल अब अगर 6 करोड़ रूपए इस कंपनी को लता द्वारा नहीं दिए जाते हैं तो लता के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती हैं।

Share this story