Samachar Nama
×

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

खेलो इंडिया युवा खेलों प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरिय खिलाड़ी भाग ले रहे है। अब तक महाराष्ट्र 42 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि हरियाणा 36 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है।
Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

जयपुर ( स्पोर्टस् डेस्क ) गुवाहाटी में तीसरे “खेलो इंडिया” युवा खेलों में महाराष्ट्र 42 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर है। हरियाणा 36 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है। वेटलिफ्टिंग में 55 किलो में जूनियर वर्ग में महाराष्‍ट्र की अनन्‍या ने 164 किलो का वजन उठाते हुए खिताब जीता। वहीं जूनियर वर्ग में राजस्‍थान की बोनी ने 159 किलो के साथ स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया।

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी बता दें कि उत्‍तर प्रदेश ने अंडर-21 की श्रेणी में 10 मीटर एयर पिस्‍टल की मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट का स्‍वर्ण पदक जीत लिया है। निशानेबाजी में देवांशी धामा और श्रवण कुमार ने उत्‍तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। दिल्‍ली को रजत पदक मिला। उत्‍तर प्रदेश के देवांशी और श्रवण ने बेहद रोमांचक फाइनल में दिल्‍ली को हराकर दस मीटर एयर पिस्‍टल का मिक्‍स टीम का खिताब जीता।

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में लड़कों के अंडर-21 स्पर्धा में बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिले जहां गत चैंपियन अजित कुमार ने सुनील डावर को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

मध्य प्रदेश के अर्जुन वासकेल ने लड़कों के अंडर-17 3000 मीटर रेस अपने नाम की जबकि विवेक कुमार ने लड़कों के अंडर-17 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड की अंकिता ने लड़कियों की अंडर-21 5000 मीटर स्पर्धा में नया मीट रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

दीपांशी ने बताया कि मेरा इवेंट मिक्‍स टीम है, जिसमें मैं और मेरे पार्टनर ने पार्टीसिपेंट किया था। हमार फस्‍ट राउंड काफी अच्‍छा रहा था। सेकेंड स्‍टेज में हमारी टीम फस्‍ट पे रही। फाइनल का भी इक्‍सपीरियंस बहुंत अच्‍छा था। प्रेशर था लेकिन हम दोनों ने साथ में कवर-अप किया।

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

वहीं हजारिका ने कहा कि मैं हृदय हजारिका मैंने एक सिलवर मैडल असम के लिए जीता है और जो इक्‍सपीरियंस है, इस मैच में वह काफी हाईलेवल का इक्‍सपीरियंस मिला मेरे को। जैसे कि फाइनल शुरू हुआ मैंने फाइट किया। सेकेंड पोजीशन तक एंड उस एक्‍सपीरियंस ने मेरे को बहुत कुछ चीजें सिखाया। मैं बोलना चाहता हूं कि ये एक्‍सपीरियंस आगे वाले कम्‍पटीसंस में इस्‍तेमाल कर सकूं।

Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

खेलो इंडिया युवा खेलों प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरिय खिलाड़ी भाग ले रहे है। अब तक महाराष्ट्र 42 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि हरियाणा 36 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है। Khelo India Youth Games 2020 गुवाहटी में जारी

Share this story