IPL 2021 से पहले कप्तान को बाहर कर सकती है Rajasthan Royals, जानें क्या है कारण
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरु हो गई हैं। सभी टीमों को 14 वें सीजन की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना है। वैसे अब ख़बर है कि आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर सकती है।
AUS vs IND: कंगारू खिलाड़ियों की हरकतों से पूर्व महान खिलाड़ी भड़का, दिया बड़ा बयान
रिपोर्ट्स की माने तो स्मिथ को रिलीज करने पर विचार करने के पीछे के प्रमुख कारणों में से एक ये है कि उनकी 2020 आईपीएल की फॉर्म अच्छी नहीं रही है , जहां रॉयल्स आठ टीमों की लीग में अंतिम स्थान पर थी। एक लीडर और बल्लेबाज के रूप में स्मिथ के कमजोर प्रभाव को फ्रेंचाइजी ने 2020 सीजन की समीक्षा में पाया है। स्मिथ ने टीम के लिए सभी 14 लीग मैच खेले, जिसमें 131 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
AUS vs IND : आई बड़ी ख़बर, ऐसा हुआ तो चौथे टेस्ट में खेलेंगे Jaspreet Bumrah
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का फ्रेंचाइजी प्रबंधन चाहता था कि टीम कम से कम प्लेऑफ में पहुंचे। 2008 में उद्घाटन सत्र में आईपीएल का खिताब जीतने के बाद रॉयल्स ने 2013,2015 और उसके बाद 2018 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। स्मिथ की कमी का असर पूरे आईपीएल 2020 में एक चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी पॉजिशन को कई बार बदला था।
AUS vs IND: चोटिल Ravindra Jadeja की जगह चौथे टेस्ट में इस ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की , लेकिन फिर मध्यक्रम में खेलने लगे। एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर राजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ को बाहर करती है तो फिर टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी।माना जा रहा है कि टीम से रिलीज होना स्टीव स्मिथ के लिए एक बड़ा झटका होगा।मानकर चला जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स 14 वें सीजन के आगाज से पहले बड़े फैसले ले सकती है।

