Samachar Nama
×

9 घंटे में बना दिया गया यह रेलवे स्टेशन, निर्माण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड

अब तक दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों को लेकर ही बातें होती रही है। दुनिया में चीन और जापान इस दौड़ में सबसे आगे है। चीन को मशहूर करने में इस तरह की विशिष्ट तकनीक का ही हाथ है। अब तक आपने कई सुपरफास्ट ट्रेनों के बारे में ही सुना होगा, लेकिन क्या
9 घंटे में बना दिया गया यह रेलवे स्टेशन, निर्माण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड

अब तक दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों को लेकर ही बातें होती रही है। दुनिया में चीन और जापान इस दौड़ में सबसे आगे है। चीन को मशहूर करने में इस तरह की विशिष्ट तकनीक का ही हाथ है। अब तक आपने कई सुपरफास्ट ट्रेनों के बारे में ही सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई रेलवे स्टेशन आधे दिन से भी कम समय में बनकर तैयार हो गया है? यह कारनामा चीन ने कर दिखाया है। वो भी सिर्फ 9 घंटों में। चीन ने यह अनोखा निर्माण कार्य केवल 9 घंटों में पूरा कर दिया गया है।

9 घंटे में बना दिया गया यह रेलवे स्टेशन, निर्माण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड

इसके साथ ही चीन का नाम सुपरफास्ट मेन्युफेक्चरिंग को लेकर भी जाना जाने लगा है। जितनी रफ्तार से चीन में ट्रेनें चलती हैं, उतनी ही रफ्तार से अब रेलवे स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। इस बेजोड़ निर्माण कार्य के लिए करीब 1500 लोगों ने एक ऱणनीति के अनुसार काम किया। हर श्रमिक, इंजीनियर और सुपरवाईजर को तयशुदा काम करने के लिये एक निश्चित समय सीमा दी गई थी। सबसे खास बात यह रही कि इस रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ ही यहां से निकलने वाली पटरियों, और विद्युत सिग्नल तारों को भी दोबारा फिट कर दिया गया है।

9 घंटे में बना दिया गया यह रेलवे स्टेशन, निर्माण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन के फुजियान प्रांत में यह रेलवे स्टेशन बनाया गया है। यहां पर रेलवे के कर्मचारियों और इंजीनियर्स ने कड़ी मेहनत से केवल 9 घंटे में एक रेलवे स्टेशन तैयार किया है। इसकी ज़रूरत तब महसूस हुई थी, जब तीन रेलवे मार्गों को आपस में जोड़ने की योजना बनाई गयी थी। इस के लिए प्री-प्लानिंग, डिजाइन, टास्क फोर्स और काम पहले से निर्धारित लोगों में बांट दिया गया था।

9 घंटे में बना दिया गया यह रेलवे स्टेशन, निर्माण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड

चीन की इस सुपरफास्ट मेन्युफेक्चरिंग से सारा संसार हैरान है। यह हैरतअंगेज निर्माण चीन की लोकल रेल सेवा को पहले से और ज्यादा मज़बूत करने के लिए किया गया है। इस नये रेलवे स्टेशन से गेलांग रेलवे, गेनरूईलांग रेलव और जेहानलांग रेलवे मार्ग को आपस में जोड़ दिया गया है। इस नये मार्ग की लंबाई 246 किलोमीटर है। सूत्रों ने बताया है कि इस नए रेल रूट पर 200 किमी/घंटा की रफ्तार से लोकल ट्रेनें गुजरेंगी।

Share this story