Samachar Nama
×

Rajasthan: गहलोत के विरोध के बावजूद राहुल चाहते हैं पायलट की वापसी, प्रियंका भी संपर्क में

कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट का राजनीतिक करियर कैसा रहने वाला है। अभी इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि, पालयट कह चुके हैं कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। इस बयान के बाद से कांग्रेस राहुल की घर वापसी चाह रही है। चर्चा है कि पायलट सहित सभी बागी विधायकों के
Rajasthan: गहलोत के विरोध के बावजूद राहुल चाहते हैं पायलट की वापसी, प्रियंका भी संपर्क में

कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट का राजनीतिक करियर कैसा रहने वाला है। अभी इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि, पालयट कह चुके हैं कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। इस बयान के बाद से कांग्रेस राहुल की घर वापसी चाह रही है। चर्चा है कि पायलट सहित सभी बागी विधायकों के लिए कांग्रेस ने दरवाजे खुले रखे हैं। राहुल गांधी चाहते हैं कि पायलट को एक और मौका दिया जाए।

Rajasthan: गहलोत के विरोध के बावजूद राहुल चाहते हैं पायलट की वापसी, प्रियंका भी संपर्क में

इसके चलते सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल भी पायलट के लगातार संपर्क में बने हुए हैं। राहुल ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि पायलट ने चाहे जो भी कहा हो लेकिन उन्हें परिवार में लौटने के लिए एक और अवसर दिया जाए। इससे पहले माना जा रहा था कि पायलट के बगावती सुरों से राहुल गांधी नाराज हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि राहुल प्रयास करने में लगे हैं कि पायलट की सम्मानजनक वापसी हो।

सीएम गहलोत ने बुधवार को पहली बार निशाना साधते हुए पायलट खेमे पर कई आरोप लगाए। गहलोत ने कहा पायलट बीजेपी के साथ मिलकर सरकार को गिराने की साजिश कर रहे थे। 20 करोड़ का सौदा था मेरे पास इसके सबूत हैं।

Rajasthan: गहलोत के विरोध के बावजूद राहुल चाहते हैं पायलट की वापसी, प्रियंका भी संपर्क में

इसके बाद राहुल ने जयपुर में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से कहा कि पायलट को एक और मौका दिया जाए। उसके बाद पार्टी प्रवक्ता ने मीडिया के जरिए पायलट की घरवापसी को लेकर संदेश दिया। प्रिंयका गांधी भी पायलट के संपर्क में है। वे कई बार उनसे बात कर चुकी है।

Read More….
Corona ने तोड़ सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 32 हजार से ज्यादा नए केस
Rajasthan: पायलट के सामने आने का इंतजार, बागियों को साधते नजर आ रही कांग्रेस

Share this story