Samachar Nama
×

कोरोना की डर की वजह से पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती PSL की टीमें, बोर्ड को लिखा पत्र

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस क्रिकेट पर कहर बनकर टूट रहा है । कोविड -19 की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा ।वहीं पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के दुबारा शुरु होने पर संकट के बादल हैं।दरअसल पीएसएल के इस सीजन को कोरोना के वायरस के
कोरोना की डर की वजह से  पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती PSL की टीमें,  बोर्ड को लिखा पत्र

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस क्रिकेट पर कहर बनकर टूट रहा है । कोविड -19 की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा ।वहीं पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के दुबारा शुरु होने पर संकट के बादल हैं।दरअसल पीएसएल के इस सीजन को कोरोना के वायरस के चलते स्थगित करना पडा़ था और अब उसका आयोजन दुबारा कराए जाने पर विचार चल रहा है

IPL 2021: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस बयान के बाद कंगारू खिलाड़ियों के घर लौटने पर मंडराया संकट

 

कोरोना की डर की वजह से  पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती PSL की टीमें,  बोर्ड को लिखा पत्र लेकिन कोरोना वायरस का संकट भी बना हुआ है । बता दें कि पीसीबी को लीग का छठा सत्र 4 मार्च को ही रोकना पड़ा, जब 34 में से 10 ही मैच हुए थे।टूर्नामेंट एक जून को फिर शुरु होना है और फाइनल 20 जून को खेला जाएगा।पाकिस्तान सुपर लीग की टीमें पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती है और इसके लिए उन्होंने बोर्ड को पत्र भी लिखा है।

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI को हो सकता है इतने करोड़ों का नुकसान

 

कोरोना की डर की वजह से  पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती PSL की टीमें,  बोर्ड को लिखा पत्र पीएसएल की सभी 6 फ्रेंचाईजी ने बोर्ड को पत्र लिखते हुए लीग के बचे हुए मैचों को कराची में कराने की बजाए संयुक्त अरब अमीरात में कराने का निवेदन किया है। बता दें कि पाकिस्तान  में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान में लगातार कुछ दिनों से 45000 केस प्रतिदिन आ रहे हैं।

Kevin Pietersen का भारत के लिए छलका दर्द, ट्वीट कर कही ये बड़ी

कोरोना की डर की वजह से  पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती PSL की टीमें,  बोर्ड को लिखा पत्र इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन भी हैं। 20 मई के बाद कड़े लॉकडाउन की बात कही जा रही है। ऐसे में मानकर चला जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल के मैचों को पाकिस्तान से यूएई में स्थानंतरित कर सकता है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के आयोजन होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ रहेगा।देखने वाली बात रहती है कि पाकिस्तान सुपर लीग इस बारे में क्या फैसला लेती है।कोरोना की डर की वजह से  पाकिस्तान में मैच नहीं चाहती PSL की टीमें,  बोर्ड को लिखा पत्र

Share this story