Samachar Nama
×

PSL 2021:तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव, टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।पाकिस्तान सुपर लीग 2021 पर कोरोना वायरस के चलते संकट मंडराता दिख रहा है। लीग में अब तीन और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से दो विदेशी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य शामिल है। हालांकि इतने कोरोना मामले आने के बाद भी पीसीबी की ओर से यही कहा गया है
PSL 2021:तीन और लोग कोरोना  पॉजिटिव,  टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।पाकिस्तान सुपर लीग 2021 पर कोरोना वायरस के चलते संकट मंडराता दिख रहा है। लीग में अब तीन और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से दो विदेशी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य शामिल है। हालांकि इतने कोरोना मामले आने के बाद भी पीसीबी की ओर से यही कहा गया है कि इसका टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं होगा।

PSL 2021:तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव, टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट

PSL 2021:तीन और लोग कोरोना  पॉजिटिव,  टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा संक्रमित पाए गए तीन व्यक्तियों के नाम नहीं बताए गए हैं। पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीबी के मीडिया निदेशक सामी बर्नी ने कहा , मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि दो विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है।

Vijay Hazare Trophy 2021 के नॉकआउट मुकाबलों का पूरा शेड्यूल देखें यहां

PSL 2021:तीन और लोग कोरोना  पॉजिटिव,  टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट साथ ही पाया गया है कि संक्रमित पाए गए इन खिलाड़ियों में एक क्रिकेटर इस्लामाबाद यूनाइटेड का है जिसके खिलाड़ी फवाद अहमद पहले ही पॉजिटिव पाए गए। पीसीबी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि एक और टीम के जांच नतीजे अभी आने बाकी हैं। पीसीबी ने कहा फ्रेंचाईजी मालिकों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल और बायो बबल संबंधी दिशा निर्देशों का और कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।

Jasprit Bumrah करने जा रहे हैं शादी, इसलिए टीम इंडिया से ली है छुट्टी

PSL 2021:तीन और लोग कोरोना  पॉजिटिव,  टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट बता दें कि सबसे पहला केस कोरोना पीएसएल मे फवाद अहमद के रूप में निकला जिनकी वजह से सोमवार इस्लामाबाद यूनाईटेड और क्वेटा ग्लाडिएटर्स के मैच को स्थगित भी करना पड़ा । कोरोना के चलते पहले भी कई टूर्नामेंट व सीरीज रद्द,स्थगित हुए हैं और ऐसे में अगर कोरोना के केस आगे भी ऐसे ही निकलते हैं तो टूर्नामेंट को स्थगित करने की नौबत आ सकती है। बता दें कि लगातार कोरोना के मामले निकले से पाकिस्तान सुपर लीग में बनाए गए बायो बबल पर भी सवाल खड़ो रहे हैं।PSL 2021:तीन और लोग कोरोना  पॉजिटिव,  टूर्नामेंट पर मंडराया बड़ा संकट

Share this story