PSL 2020: शाहिद अफरीदी ने पहना अजीबोगरीब हेलमेट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर मुकाबले में कराची किंग्स की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में जाकर हराया । इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अजीबोगरीब हेलमेट पहनने को लेकर सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो गए।
India Tour of Australia: सीरीज के आगाज से पहले जमकर अभ्यास में जुटी टीम इंडिया, देखें Video
बता दें कि कराची किंग्स के खिलाफ खेलते हुए अफरीदी ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में अफरीदी ने 3 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया । पर मुकाबले में जब अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके हेलमेट का स्टाइल देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल अफरीदी ने जो हेलमेट पहनकर रखा था उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से खुला था।
Aus vs Ind Test Series:ऋषभ पंत का करियर खतरे में, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद को करना होगा साबित
ऐसे में वहां से गेंद आसानी से चोट पहुंचा सकती है । यही वजह है कि अफरीदी के द्वारा ऐसा हेलमेट पहनने पर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई।मुकाबले की बात की जाए तो बाबर आजम की टीम कराची किंग्स पहली बार फाइनल में पहुंची है। मुकाबले में पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में रवि बोपारा के 40 रनों की दम पर 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए।
Aus vs Ind Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन सी ओपनिंग जोड़ी उतार सकती है टीम इंडिया, ये हैं विकल्प
वहीं इसके जवाब में कराची किंग्स की टीम ने बाबर आजम की 65 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर बराबरी की ।इसके बाद सुपर ओवर से विजेता का फैसला लिया, जहां कराची किंग्स ने बाजी मारी। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी विश्व क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और ऐसे में उनके द्वारा हेलमेट को लेकर ऐसी गलती की जाती है तो हर किसी को हैरानी होती है।
He's always been prepared to innovate throughout his career. Here's Shahid Afridi with a new-look batting helmet earlier today #PSLV #Cricket pic.twitter.com/cZu7Y8oy5p
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) November 14, 2020
Is it me or is Afridi's helmet grill really dangerous?
Seems to be very open around the eyes and mouth area
#PSL #MSvKK
— Tanzil Khawaja (@TanzilKhawaja) November 14, 2020
I am as useless in my house as afridi's helmet: pic.twitter.com/Q30Q9tUIcJ
— JHOLACHHAAP DOCTOR (@unfunny_chandan) November 14, 2020


