Samachar Nama
×

PSL 2020:बाबर आजम की धमाकेदार पारी, लाहौर कलंदर्स को हारकर कराची किंग्स पहली बार बनी चैंपियन

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के फाइनल मुकाबले के तहत बीते दिन कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच भिड़ंत हुई। कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मैच में कराची किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके पहली बार खिताब अपने नाम किया । Alex carey हुए इस युवा भारतीय बल्लेबाज
PSL 2020:बाबर आजम की धमाकेदार पारी,  लाहौर कलंदर्स को हारकर  कराची किंग्स पहली बार बनी चैंपियन

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के फाइनल मुकाबले के तहत बीते दिन कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच भिड़ंत हुई। कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मैच में कराची किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके पहली बार खिताब अपने नाम किया ।

Alex carey हुए इस युवा भारतीय बल्लेबाज के मुरीद, बताया Team India का अगला कप्तान

PSL 2020:बाबर आजम की धमाकेदार पारी,  लाहौर कलंदर्स को हारकर  कराची किंग्स पहली बार बनी चैंपियन कराची किंग्स की जीत के हीरो बाबर आजम रहे जिन्होंने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। मुकाबले की बात की जाए तो लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए । लाहौर के लिए तमीम इकबाल ने 38 गेंदों में 35 रन की पारी खेली । वहीं फखर जमान ने 24 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया ।

Coronavirus के खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को लेकर लिया बड़ा फैसला

PSL 2020:बाबर आजम की धमाकेदार पारी,  लाहौर कलंदर्स को हारकर  कराची किंग्स पहली बार बनी चैंपियन कराची किंग्स की ओर से मसूद, अर्शद इकबाल और उमेद आसिफ ने 2-2 विकेट लिए। वहीं इमाद वसीम ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स ने बाबर आजम की नाबाद पारी के दम पर जीत अपने नाम की । बाबर आजम ने 49 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली । वहीं चाडविक वाल्टन ने भी 27 गेंदों में 22 रनों का योगदान देकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया।

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने PCB पर साधा निशाना, कहा-मुझे दिवाली की बधाई तक नहीं दी

PSL 2020:बाबर आजम की धमाकेदार पारी,  लाहौर कलंदर्स को हारकर  कराची किंग्स पहली बार बनी चैंपियन लाहौर कलंदर्स के लिए हारिस राऊफ और दिलबर हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं समित पटेल ने 2 विकेट लिया।  बता दें कि मुकाबले  में शानदार प्रदर्शन के लिए बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर मैच कोरोना वायरस की वजह से पहले स्थगित कर दिए गए थे इसके बाद उनका समापन अब जाकर हुआ है। वैसे किसी को उम्मीद नहीं थी की कराची किंग्स इस तरह इतिहास रचते हुए चैंपियन बनेगी।PSL 2020:बाबर आजम की धमाकेदार पारी,  लाहौर कलंदर्स को हारकर  कराची किंग्स पहली बार बनी चैंपियन

Share this story