Samachar Nama
×

पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

इस दौरान होने वाले पिंपल आपकी स्किन में जमा हो रही डर्ट के कारण भी हो सकते हैं इसलिए स्किन को समय समय पर साफ करते रहे और कम से कम फेशियल इस समय करवाने से बचे । इतना ही नही 10-12 दिन पहले ही फेशियल करवाए तो स्किन के लिए बेहतर होगा । क्योंकि पीरियड्स के समय स्किन के पोर्स और भी बड़े हो जाते हैं ।
पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

जयपुर । हर महिला को हर महीने मासिक धर्म से निकालना पड़ता है । यह हर महिला के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी प्रक्रिया है । इस प्रक्रिया के दौरान महिला के गर्भ से निकले हुए फर्टिलाइज अंडे जो की विकसित नही हो पाता हा उसको बाहर निकालने की होती है । यह प्रक्रिया तब होती है जब महिला माँ नही बनने वाली होती है । पर जब महिला को इस प्रक्रिया से निकालना होता है तो उसके शरीर में कई सारी क्रियाएँ होती है ।पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

जब भी महिला को मासिक धर्म होते हैं तो उनके शरीर में कई सारे बदलाव होते हैं जो की हार्मोन्स के बदलाव के कारण होते हैं । यह हार्मोनल बदलाव महिलाओं को स्किन से जुड़ी कई परेशानियाँ देते हैं । जिसके चलते वह काफी संवेदन्शोल भी होती है । यह बदलाव उनको काफी परेशान कर देते हैं । ऐसे में आज उनकी इस परेशानी का हल लेकर हम हाजिर हुए हैं ।

पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

पीरियड्स के दौरान मुंहासे और पिंपल्स होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि चेहरे को फेसवॉश से वॉश  करें ताकि आप बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बची रहें, यही ही नही  पसीना पोंछने के लिए टिशू का इस्तेमाल करें, ताकि चेहरा साफ और पिंपल्स फ्री रहे।पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

इस दौरान होने वाले पिंपल आपकी स्किन में जमा हो रही डर्ट के कारण भी हो सकते हैं इसलिए स्किन को समय समय पर साफ करते रहे और कम से कम फेशियल इस समय करवाने से  बचे । इतना ही नही 10-12 दिन पहले ही फेशियल करवाए तो स्किन के लिए बेहतर होगा । क्योंकि पीरियड्स के समय स्किन के पोर्स और भी बड़े हो जाते हैं ।

पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

इस दौरान होने वाले पिंपल आपकी स्किन में जमा हो रही डर्ट के कारण भी हो सकते हैं इसलिए स्किन को समय समय पर साफ करते रहे और कम से कम फेशियल इस समय करवाने से  बचे । इतना ही नही 10-12 दिन पहले ही फेशियल करवाए तो स्किन के लिए बेहतर होगा । क्योंकि पीरियड्स के समय स्किन के पोर्स और भी बड़े हो जाते हैं । पिरियोड्स ,मे स्किन की परेशानी अब नही करेगी और परेशान

Share this story