Samachar Nama
×

सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे समय में हीरो ही फिल्मों के लिए अपनी हीरोइन का चयन करते थे आज ये दौर खत्म हो चुका है अब एक महिला कलाकार ना सिर्फ अभिनय बल्कि 'महिला निर्देशक' या 'महिला खिलाड़ी' की जगह 'खिलाड़ी', 'निर्देशक', 'कलाकार' पर सिनेमाघरो में अपने मन की बात जाहिर कर सकती है।
सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

बॉलीवुड के गलियारो में आज देसी गर्ल ना सिर्फ बॉलीवुड की अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है बल्कि अभिनेत्री इंटरनेशनल तौर पर पहचानी जाती है।ये वाकई में प्रियंका के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिसे उन्होनें साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनकर अपने नाम किया है साल 2001 में फिल्म हीरो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिनेमा के बदलते दौर के बारे में बात की।उन्होनें बताया कि वो इससे काफी कुछ है पहले जब मैनें डेब्यू किया था तब चीजे कुछ और कहती थी लेकिन अब ये बातें हर किसी का मन बहला देती है और साथ ही में हर किसी को इंडिपेंडेट बनाती है।सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

देसी गर्ल ने अपना किस्सा शेयर करते हुए कहा कि जब उन्होनें साल 2002 मे काम शुरु किया था तो हीरो ही फिल्म के लिए अपनी हीरोइन का चयन करते थे।लेकिन अब ऐसा कम है।हालांकि मुझे विश्वास है कि बहुत सी फिल्मों में यह आज भी होता होगा। लेकिन आज दर्शक बदल गए हैं। साथ ही आज के समय में कंटेंट वाली फिल्में दर्शकों द्वारा स्वीकार की जाने लगी है।अपने करियर में प्रियंका ने हर तरह के किरदारो को तवज्जो दी है।और बेबाकी से पर्दें पर उन्हें उतारा है।सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म फैशन और अजनबी के दौरान मुझे काफी कुछ कहा गया था कि इस तरह की फिल्मों से मेरे करियर पर  बुरा असर होगा या मेरी छवि खराब होगी हालांकि देसी गर्ल को हमेशा लगता रहा कि उन्होनें जो किया वो अपनी इच्छा से और साफ दिल से किया वो किरदार लोगों के लिए काफी सीख लेकर आए जो कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था।प्रियंका ने इन बातो को उदाहरण के तौर पर समझाया और कहा कि  आज हमारे पास दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कंगना रनौत और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियां हैं जो यह जज्बा दिखाती हैं।और आज की महिला  प्रधान फिल्में वो दिखाती है जो सच है जो दर्शक वाकई में देखना चाहते है।सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

इससे इंकार करने के लिए आज कोई नहीं है।जिससे साफ है कि हम वही करेंगे जो हमारा मन करेंगा।प्रियंका ने बताया कि आज के सिनेमा में सिर्फ एक ही कड़ी नहीं बल्कि आप अपनी मन की बात को  ‘महिला प्रधान’, कलाकारों को ‘महिला कलाकार’ ,’महिला निर्देशक’ या ‘महिला खिलाड़ी’ की जगह ‘खिलाड़ी’, ‘निर्देशक’, ‘कलाकार’  के तौर पर सिनेमाघरो में उतार सकती है।बता दें देसी गर्ल की आगामी फिल्म सेटिडल है जिसमें वो हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मेडन के साथ नजर आएंगी।ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी।सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे समय में हीरो ही फिल्मों के लिए अपनी हीरोइन का चयन करते थे आज ये दौर खत्म हो चुका है अब एक महिला कलाकार ना सिर्फ अभिनय बल्कि 'महिला निर्देशक' या 'महिला खिलाड़ी' की जगह 'खिलाड़ी', 'निर्देशक', 'कलाकार' पर सिनेमाघरो में अपने मन की बात जाहिर कर सकती है। सिनेमा में आए बदलाव से काफी खुश है देसी गर्ल,कही ये बात

Share this story