Prithvi Shaw ने दोहरा शतक जमाकर तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड , रोहित को नहीं छोड़ पाए पीछे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलते हुए मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार दोहरा शतक जमाया है और कई रिकॉर्ड बना डाले । उन्होंने लीग मुकाबले में पुड्डुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। पृथ्वी शॉ का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है और यहां उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
IND VS ENG:कोहली के करियर का सबसे खराब दौर, इतनी पारियों से नहीं लगा सके शतक
पृथ्वी शॉ लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जबकि सहवाग अब चौथे नंबर पर खिसक गए जो पहले तीसरे स्थान पर थे। पृथ्वी शॉ ने 152 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 227 रन की पारी खेली , इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 31 चौके भी निकले ।
Narendra Modi Stadium नाम रखने पर उठे सवाल तो केंद्र सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
शॉ की इस बड़ी पारी के दम पर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं ।वहीं अब सहवाग 219 रन की पारी के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। आपको बता दें कि भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा के नाम पर है रोहित शर्मा 264 रन के साथ टॉप पर हैं । वहीं शिखर धवन 248 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
On This Day: आज ही के दिन क्रिकेट के ‘डॉन’ ने दुनिया को कहा था अलविदा
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में पुड्ड्चेरी के खिलाफ पृथ्वी शॉ के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 133 रनों की पारी खेली जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 457रन बना सकी। पृथ्वी शॉ अपने इस दमदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। गौरतलब हो कि पिछले दिनों उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी थी। 

