Premier League : कवानी के दम पर मैनचेस्टर युनाइटेड ने साउथैम्पटन को हराया

उरुग्वे के फॉरवर्ड एडिंसन कवानी द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल के दम पर मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मेजबान साउथैम्पटन को 3-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात यहां सैंट मैरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जेन बेदनारेक ने 23वें मिनट में हेडर से गोल करके साउथैम्पटन को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद जेम्स वार्ड प्रोवसे ने 33वें मिनट में दूसरा गोल दागकर हाफ टाइम तक मेजबान टीम को 2-0 की बढ़त दिला रखी।
हालांकि हाफ टाइम के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड ने बेहतरीन वापसी की पहले तो 60वें मिनट में ब्रुनो फर्नाडेज के गोल की मदद से अपना खाता खोला और फिर 74वें मिनट में कवानी के पहले गोल की मदद से स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया।
33 वर्षीय कवानी ने इसके बाद इंजुरी टाइम में एक और शानदार गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को रोमांचक जीत दिला दी। युनाइटेड की टीम ने घर से बाहर पहली बार टॉप लीग में लगातार आठ मुकाबले जीते हैं।
इस जीत के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम नौ मैचों में 16 अंकों के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि 10 मैचों में 17 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर कायम है।
नरयूज स्त्रोत आईएएनएस