Samachar Nama
×

इंडिया में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की प्री-बुकिंग 22 सितंबर से शुरू

कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में एप्पल ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus लांच कर दिया है। अब भारत के लोगों को iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्यों कि एप्पल 29 सितंबर को इन दोनों आईफोन्स को इंडिया में लांच करने जा रहा है। ऐसे में देशभर के
इंडिया में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की प्री-बुकिंग 22 सितंबर से शुरू

कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में एप्पल ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus लांच कर दिया है। अब भारत के लोगों को iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्यों कि एप्पल 29 सितंबर को इन दोनों आईफोन्स को इंडिया में लांच करने जा रहा है। ऐसे में देशभर के 3000 एप्पल स्टोर्स पर उपल्ब्ध आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के लिए कस्टमर्स प्री आॅर्डर कर सकते हैं।

दाम:
64GB और 256GB वेरिएंट वाले iPhone 8 की कीमत क्रमश: 64,000 तथा 77,000 रूपए होगी।
64GB और 256GB वेरिएंट वाले iPhone 8 plusकी कीमत क्रमश:73,000 रूपए तथा 86,000 रूपए होगी।

फीचर्स:
iPhone 8 Plus में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले लगा हुआ है। ये दोनो आईफोन्स हेक्सा कोर SoC से युक्त हैं। जहां iPhone 8 में 12 मेगापिक्स का एक रियर कैमरा लगा होगा वहीं iPhone 8 Plus में डूअल कैमरे लगे होंगे। iPhone 8 Plus का फ्रंट और रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा।

इन दोनों आईफोन्स में रियर ग्लास पैनल्स भी दिए हुए हैं। जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। आपको बतादें कि iPhone8 और iPhone 8 Plus पूरी तरह से डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं।

गैजेट्स/टेक से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

Share this story