Samachar Nama
×

KIERON POLLARD : टी 20 में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड

इंटरनेशनल; क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक सिर्फ हर्षल गिब्ब्स और युवराज सिंह के नाम था। हालांकि अब इस सोची के एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम है वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज किरण पोलार्ड का। जी हाँ , श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी
KIERON POLLARD :  टी 20 में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड

इंटरनेशनल; क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक सिर्फ हर्षल गिब्ब्स और युवराज सिंह के नाम था।  हालांकि अब इस सोची के एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम है वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज किरण पोलार्ड का। जी हाँ , श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी  20 मुकाबले के दौरान पोलार्ड ने ये कारनाम ाकिया।  उन्होंने छह गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए। और इस मौके में पीड़ित हुए श्रीलंका के गेंदबाज अकीला धनंजय। एंटिगा में खेले गए इस मुकाबले में पोलार्ड ने मात्र 11 गेंदों में 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

KIERON POLLARD :  टी 20 में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड

करी युवी की बराबरी

इसी के साथ किरण पोलार्ड ने भारतीय स्टार बल्लेबाज के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। युवी ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टार बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ उनके ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

KIERON POLLARD :  टी 20 में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड

छह के छह छक्के लगाए सीधे

युवराज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के हर्षल गिब्ब्स ने लगाए थे , लेकिन टी 20 इंटरनेशनल में ये काम अब तक सिर्फ युवी ने किया था। पोलार्ड ने अब लेकिन इसी के साथ युवी की बराबरी कर ली है। पोलार्ड ने इस दौरान सभी छक्के सीधे लगाए। ख़ास बात ये है की इससे पहले अकीला धनंजय ने इसी मुकाबले में हैट्रिक ली थी और फिर इसी मुकाबले में छह छक्के भी खाने का अजीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

KIERON POLLARD :  टी 20 में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड

सीरीज में हासिल की बढ़त

वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर श्रीलंका के खिलाफ 1 -0 की बढ़त बना ली है।

KIERON POLLARD :  टी 20 में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड

Share this story