Samachar Nama
×

PM VACCINE : पीएम ने लगवाई वैक्सीन, साथ हो साधा चुनावी निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना का पहला डोज दिल्ली के AIIMS में लगवाया। उन्होंने भारत बायोटेक के वैक्सीन का पहला डोज लगाया। इस दौरान पीएम ने चुनावी निशान भी साधने की कोशिश की। AIIMS में वैक्सीन लगवाने के दौरान पीएम ने गले में असमिया गमछा दाल रखा था। इसके अलावा हॉस्पिटल में जिस नर्स
PM VACCINE : पीएम ने लगवाई वैक्सीन, साथ हो साधा चुनावी निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना का पहला डोज दिल्ली के AIIMS में लगवाया। उन्होंने भारत बायोटेक के वैक्सीन का पहला डोज लगाया।  इस दौरान पीएम ने चुनावी निशान भी साधने की कोशिश की। AIIMS  में वैक्सीन लगवाने के दौरान पीएम ने गले में असमिया गमछा दाल रखा था। इसके अलावा हॉस्पिटल में जिस नर्स ने पीएम को टीका लगाया वो पुड्डुचेरी से थी। इसके अलावा जब पीएम टीका लगवा रहे थे तब उस दौरान उनके पास केरल की सिस्टर रोसम्मा अनिल खड़ी थी।  गौरतलब है की इन तीनों ही राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले है, ऐसे में ये कहा जा सकता है की इस टीकाकरण के जरिये उन्होंने इन तीन राज्यों को भी साथ में साधने की कोशिश की। पीएम को टीका लगाने के बाद सिस्टर पी निवेदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पीएम ने टीका लगवाने के बाद कहा, लगा भी दया , “पता ही नहीं चला।”

PM VACCINE : पीएम ने लगवाई वैक्सीन, साथ हो साधा चुनावी निशाना

ट्विटर पर भी अपलोड की फोटो

वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने खुद के वैक्सीन लगवान की फोटो ट्विटर पर भी अपलोड की। इसी के साथ उन्होंने आमजन के बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर संदेह को भी दूर किया, साथ ही उन विपक्ष के नेताओ को भी सन्देश दिया जो की वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर पीएम पर सवाल उठा रहे थे।

PM VACCINE : पीएम ने लगवाई वैक्सीन, साथ हो साधा चुनावी निशाना

आमजन को परेशानी नहो इसलिए चुना सुबह का समय

प्रधानमत्री ने अपने टीका लगवाने की जानकारी को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा ताकि उनके वैक्सीन लगवाने से आमजन को परेशानी न हो। इसी कारण से पीएम ने सुबह का समय चुना और अपने इस कार्यक्रम की पूर्व में किसी को सूचना भी नहीं दी और एकदम से AIIMS के लोगो को चौंका दिया।

PM VACCINE : पीएम ने लगवाई वैक्सीन, साथ हो साधा चुनावी निशाना

दिखाना होगा सर्टिफिकेट

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को वैक्सीन लगवाने के दौरान अपने साथ ID प्रूफ भी लाना होगा। इसके अलावा जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है एवं वे किसी बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित है, उन्हें इस दौरान अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा। सरकार ने इस के लिए डिक्लेरेशन फॉर्म के अलावा 20 ऐसी बीमारियों को सूचीबद्ध भी किया है। इस फॉर्म को डॉक्टर द्वारा सर्टिफाई भी किया जाएगा।

PM VACCINE : पीएम ने लगवाई वैक्सीन, साथ हो साधा चुनावी निशाना

 

Share this story