Samachar Nama
×

Indore में नाले बन रहे खेल के मैदान और आयोजन स्थल

नाले का जिक्र आते ही गंदगी की तस्वीर उभरती है, मगर देश के स्वच्छ शहर के तौर पर पहचाने जाने वाले इंदौर में नालों में क्रिकेट, फुटबाल मैच खेले जा रहे हैं, कोई शादी की सालगिरह मना रहा है, तो स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता का
Indore में नाले बन रहे खेल के मैदान और आयोजन स्थल

नाले का जिक्र आते ही गंदगी की तस्वीर उभरती है, मगर देश के स्वच्छ शहर के तौर पर पहचाने जाने वाले इंदौर में नालों में क्रिकेट, फुटबाल मैच खेले जा रहे हैं, कोई शादी की सालगिरह मना रहा है, तो स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता का सरताज बनाने की कोशिश में नगर निगम लगा हुआ है। नालों की सूरत बदली जा रही है। नाले अब गंदगी से सूखे स्थलों में बदल चुके हैं। यही कारण है कि इन स्थानों पर अब क्रिकेट व फुटबाल के मैच तो खेले ही जा रहे हैं, साथ ही यहां मंगलवार को एक युगल ने अपनी विवाह की सालगिरह भी मनाई।

इसी क्रम में टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप चौधरी पार्क का नाला सूख गया है, पूर्व में नाले में स्वस्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेंद्र हार्डिया भी पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस शिविर में अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।

ज्ञात हो कि नगर निगम द्वारा नदी-नाला आउटफॉल टेपिंग कार्य के अंतर्गत रहवासियों व बड़े आउटफॉल को चिंहाकित किया गया तथा सीवरेज लाइन डालकर इन्हे टेप करने के उपरांत शहर की प्रायमरी सीवरेज लाइन से नाले में गिरने वाले सीवरेज को रोककर प्रायमरी सीवरेज लाइन में जोड़ा गया। जिससे नदी-नाले में गिरने वाला सीवरेज अब सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा।

निगम द्वारा नाला टेपिंग के साथ-साथ नाले के दोनों ओर शहर की सुंदर व पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है, निगम द्वारा कान्हा-सरस्वती नदी व नाला शुद्धीकरण के किये गये इन प्रयासों से कैलाश चौधरी पार्क स्थित नाला पूरी तरह से सूख गया और सूरत ही बदल गई।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story