जयपुर।कोरोना दौर में अब धीरे—धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है, इससे कई लोग लगात्तार झार पर रहने से बढ़े तनाव को कम करने के लिए घुमने का प्लान बना रहें है। अगर आप सोच रहे हैं कि सर्दियों में भारत में किस जगह की सैर करना अच्छा रहेंगा, तो आज के इस लेख में हम आपको भारत के उन पर्यटन स्थलों की जानकारी दें रहे है।जिनको देखने का सबसे अच्छा समय सर्दी ही होता है।आप सर्दी के मौसम में भारत की इन खास जगहों की सैर कर सकते है।:—
कश्मीर की करें सैर—
कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है और सर्दी के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।आप कश्मीर में श्रीनगर की डल झील, गुलमर्ग के खूबसूरत बर्फीली वादियों का मजा ले सकते है।
मसूरी की करे सैर—
सर्दियों के महीनों में मसूरी में बर्फबारी दिसंबर के अंत में शुरू होती है और इससे यहां के हरे-भरे परिदृश्य बर्फ के सफेद रंग के खूबसूरती में बदल जाते है।अधिकांश कपल अपना हनीमून मनाने के लिए मसूरी के ट्रिप पर आते है।
शिमला की करे यात्रा—
देश के पसंदीदा शीतकालीन पर्यटक स्थलों में से एक शिमला भी माना जाता है। बड़े शहरों के निकटता और मनोरंजन के अच्छे मिश्रण के लिए हिमाचल प्रदेश में शिमला आकर्षण का केंद्र माना जाता है।सर्दी के मौसम में शिमला में बर्फबारी के नजारे देखने लायक होते है, जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने में मदद करते है।
दार्जिलिंग की सैर करें—
दार्जिलिंग के चाय के बागान आपको आकर्षित कर सकते है लेकिन सर्दी के मौसम में यहां नजारे और अधिक सुंदर दिखाई देते है।दार्जिलिंग देश के सबसे आश्चर्यजनक पहाड़ी रिसॉर्ट्स में से एक है, जहां की आप इस सर्दी के मौसम में सैर पर सकते है।