Samachar Nama
×

गयाधाम की इन वेदियों पर होता है पिंडदान

हिंदू धर्म में पितृपक्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं अगर आप पितृपख में पिंडदान करने गया जी जा रहे हैं, तो आपको यह बता दें कि यहां 360 वेदियों पर पिंडदान होता हैं वही गया महात्म्य में 360 वेदियों का जिक्र भी हैं वही सालों पहले विष्णुनगरी की 360 वेदियों पर पिंडदान होता था। वही गयापाल और साहित्यकार पंडा कान्हू लाल गुर्दा द्वारा करीब डेढ़ साल पहली लिख गई
गयाधाम की इन वेदियों पर होता है पिंडदान

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में पितृपक्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं वही अगर आप पितृपख में पिंडदान करने गया जी जा रहे हैं, तो आपको यह बता दें कि यहां 360 वेदियों पर पिंडदान होता हैं वही गया महात्म्य में 360 वेदियों का जिक्र भी हैं वही सालों पहले विष्णुनगरी की 360 वेदियों पर पिंडदान होता था। वही गयापाल और साहित्यकार पंडा कान्हू लाल गुर्दा द्वारा करीब डेढ़ साल पहली लिखी गई पुस्तक वृहद गया महात्म्य में 360 वेदियों का जिक्र होता हैं।गयाधाम की इन वेदियों पर होता है पिंडदान

बता दें कि समय बीतने के साथ साथ अतिक्रमण और अन्य कारणों से पिंडवेदियां भी विलुप्त हो गई। अब स्थिति हैं कि अब यहां मात्र 54 वेदियां ही बची हैं इनमें से उत्तर में पांच मध्य में 45 और चार वेदियां दक्षिण दिशा में अवस्थित हैं वही 54 वेदियों में 45 पर पिंडदान और नौ में तर्पण होता हैं। वही कपिलधारा, ब्रह्मयोनि, तारक ब्रह्म, सावित्री कुंड, सरस्वती सरोवर, गदालोल तालाब, घृतकुलपा, मधु कुलपा, पुण्डरीकाक्ष आदि वेदियों पर करीब चालीसा साल पहले तक पिंडदान होता था। मगर तालाब समतल हो गए और उनपर मकान बन गए हैं प्रशासनिक अनदेखी के कारण गया के ये वेदियां अब इतिहास बन गई हैं, जो वेदियां बची हैं उसपर विशेष ध्यान नहीं हैं वही हृदय योजना के कई वेदियों की सूरत बदली हैं।गयाधाम की इन वेदियों पर होता है पिंडदान

वही गयाधाम वेदियों पर अभी पिंडदान होता हैं उनमें प्रमुख हैं फल्गु, जिह्वालोल, विष्णुचरण, विष्णुपद मंदिर में स्थित सोलह वेदी, प्रेतशिला, ब्रह्मकुंड, रामशिला, रामकुंड, सीताकुंड, काकबलि, उत्तर मानस, गया दित्य, उदीची वेदी, कनखल, उत्तर मानस, सूर्ययकुंड, गदाधर वेदी, गया सिर, गया कूप, मुंडपृष्ठ, धौत पद, आदि गया, गोदावरी सरोवर, मंगलागौरी, वैतरणी सरोवर, ब्रह्म सरोवर, भीम गया, धर्मारण्य, बोधिवृक्ष, अक्षय वट जहां अभी पिंडदान होता हैं विष्पुपद मंदिर परिसर में 19 वेदियां हैं।गयाधाम की इन वेदियों पर होता है पिंडदान

हिंदू धर्म में पितृपक्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं अगर आप पितृपख में पिंडदान करने गया जी जा रहे हैं, तो आपको यह बता दें कि यहां 360 वेदियों पर पिंडदान होता हैं वही गया महात्म्य में 360 वेदियों का जिक्र भी हैं वही सालों पहले विष्णुनगरी की 360 वेदियों पर पिंडदान होता था। वही गयापाल और साहित्यकार पंडा कान्हू लाल गुर्दा द्वारा करीब डेढ़ साल पहली लिख गई गयाधाम की इन वेदियों पर होता है पिंडदान

Share this story