Samachar Nama
×

पिच क्यूरेटर ब्रेट सिप्थॉर्प ने पर्थ की पिच के मिजाज से उठाया पर्दा

जयपुर। भारत ने एडिलेड टेस्ट मैच में 31 रनों से मात दी थी अब मेहमान टीम मेजबान कंगारू से दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ने के लिए तैयार है । बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 से 18 दिसंबर के बीच पर्थ की पिच पर मुकाबले खेले जाने हैं । वैसे जहां मैच
पिच क्यूरेटर ब्रेट सिप्थॉर्प ने पर्थ की पिच के मिजाज से उठाया पर्दा

जयपुर। भारत ने एडिलेड टेस्ट मैच में 31 रनों से मात दी थी अब मेहमान टीम मेजबान कंगारू से दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ने के लिए तैयार है । बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 से 18 दिसंबर के बीच पर्थ की पिच पर मुकाबले खेले जाने हैं । वैसे जहां मैच होने जा रहा है उस पिच को बाउंस बताया जा रहा है  ।पिच क्यूरेटर ब्रेट सिप्थॉर्प ने पर्थ की पिच के मिजाज से उठाया पर्दा

मैच से पहले पिच क्यूरेटर ब्रेट स्पिथॉर्प की माने तो यहां मेहमान टीम के बल्लेबाजों को सामना गति और उछाल दोनों से होने वाला है। दरअसल शुक्रवार को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले क्यूरेटर सिप्थॉर्प ने जानकारी दी कि विकेट पर काफी घास है। हरी घास का मतलब होता है कि विकेट तेज होगी ।

पिच क्यूरेटर ब्रेट सिप्थॉर्प ने पर्थ की पिच के मिजाज से उठाया पर्दा

बता दें की पिच क्यूरेटर सिप्थॉर्प ने जानकारी दी, ‘हमें कहा गया अगर आप कर सकते हैं तो इसे तेज और बाउंसी बनाया जाए। हमें खिलाड़ियों से जो फीडबैक मिला वो कमाल का था। मुझे नहीं लगता हमने कभी खिलाड़ियों के साथ इतना समय बिताया है पर हम जितना हो सकता था ।

पिच क्यूरेटर ब्रेट सिप्थॉर्प ने पर्थ की पिच के मिजाज से उठाया पर्दा

उनके साथ उतना वक्त बिताना चाहते थे ताकि बेहतर फीडबैक मिल सके। इसके साथ ही बताया गया — हमें उनकी ओर से कोई नेगेटिव फीडबैक नहीं मिला, वो कभी इसके लिए तैयार हैं और काफी पॉजिटीव भी । हम पिच में बिल्कुल वहीं नमी चाहते हैं साथ ही उतना ही बाउंस और रफ्तार की भी उम्मीद करते हैं । गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाला है।

पिच क्यूरेटर ब्रेट सिप्थॉर्प ने पर्थ की पिच के मिजाज से उठाया पर्दा

Share this story