Samachar Nama
×

पिंपल्स का कर देंगे जड़ से खत्मा यह आसान से घरेलू नुस्खे

जयपुर । पिंपल्स का हना कील मुनासों के दाग धब्बे रह जाना और साथ ही साथ उनमें होने वाला दर्द बहुत ज्यादा परेशान कर देता है , पिंपल्स का हो जाना ही अपने आप में बहुत बड़ी परेशानी की वजह है और यह परेशानी यादी किसी महिला की हो तो कहना ही क्या यदि उनको
पिंपल्स का कर देंगे जड़ से खत्मा यह आसान से घरेलू नुस्खे

जयपुर । पिंपल्स का हना कील मुनासों के दाग धब्बे रह जाना और साथ ही साथ उनमें होने वाला दर्द बहुत ज्यादा परेशान कर देता है , पिंपल्स का हो जाना ही अपने आप में बहुत बड़ी परेशानी की वजह है और यह परेशानी यादी किसी महिला की हो तो कहना ही क्या यदि उनको एक दाग भी स्किन पर आजाए तो वह घर से निकालना बंद कर देती है और इतना ही नही यदि वह दाग रह जाये तो वह अपना आत्म विश्वास तक खो बैठती हैं ।पिंपल्स का कर देंगे जड़ से खत्मा यह आसान से घरेलू नुस्खे

आज हम इसी परेशानी का बहुत ही आसान सा हल आपको बताने जा रहे हैं आज हम बता रहे हैं की कैसे घर ही में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग आपकी स्किन से इस परेशानी को कैसे टाटा बाय बाय कर देगी और आपकी रंगत भी निकर आएगी ।पिंपल्स का कर देंगे जड़ से खत्मा यह आसान से घरेलू नुस्खे

पिपरमिंट तेल की कुछ बूंद पिंपल्स वाले स्थान पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें । सूख जाने पर पुनः पिंपल वाले स्थान पर दो बूंद तेल लगाएं। ऐसा करने से पिंपल्स निकलना बंद हो जाएंगे और पिंपल्स के कील भी निकल कर बाहर आ जाएगी ।पिंपल्स का कर देंगे जड़ से खत्मा यह आसान से घरेलू नुस्खे

टूथपेस्ट तो हर घर में प्रयोग किया जाता है परंतु इसमें लगाने के लिए आप को सफेद टूथपेस्ट की आवश्यकता होगी। जेल वाला टूथपेस्ट काम नहीं करेगा। आप सफेद टूथपेस्ट को थोड़ा सा निकाल कर पिंपल्स वाले स्थान पर लगा दे और उसे रात भर के लिए लगा रहने दें। सुबह चेहरे को साफ पानी से धो ले ।ऐसा 2 से 3 दिन करने पर आपके चेहरे से पिंपल्स गायब हो जाएंगे।

पिंपल्स का कर देंगे जड़ से खत्मा यह आसान से घरेलू नुस्खे
38215087 – photos of ugly problem skin girl on beige background

हल्दी पाउडर तो आपके घर में हमेशा मौजूद रहती हैं आप थोड़ा सा पानी गर्म करें उसमें 2 से 3 चम्मच हल्दी पाउडर डालकर उसे तब तक उबालें जब तक की वह गाढ़ा पेस्ट ना बन जाए । इसे उतार कर हल्का गुनगुना पेस्ट पिंपल्स वाले स्थान पर लगाएं और सुख जाने दे। सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धूल दे । ऐसा करने से आपकी चेहरे का सौंदर्य भी बढ़ेगा और पिंपल्स भी गायब हो जाएंगे ।

Share this story