Samachar Nama
×

कीटो डायट लेने वाले लोग हो जाएँ सावधान ले रहे हैं बड़ी मुसीबत मोल

जयपुर । आज कल वजन बढ़ जाना बहुत ही आम परेशानी है । जिस तरह का हमारा खान पान हो चला है उसके चलते इस परेशानी का बढ़ जाना कोई आश्चर्य की बात नही है और उस पर इसमें पूरी सहभागिता निभाती है हमारी जीवन शेली । मोटापा हमारे लिए ना जाने कितनी तरह की
कीटो डायट लेने वाले लोग हो जाएँ सावधान ले रहे हैं बड़ी मुसीबत मोल

जयपुर । आज कल वजन बढ़ जाना बहुत ही आम परेशानी है । जिस तरह का हमारा खान पान हो चला है उसके चलते इस परेशानी का बढ़ जाना कोई आश्चर्य की बात नही है और  उस पर इसमें पूरी सहभागिता निभाती है हमारी जीवन शेली । मोटापा हमारे लिए ना जाने कितनी तरह की परेशानियाँ साथ ले कर आता है और लाता है शर्मिंदगी भी जिसके कारण लोग मोटापा कम करने की सोचते हैं पर वह यह भूल जाते हैं की वह खुद स्वास्थ्य के साथ कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं ।कीटो डायट लेने वाले लोग हो जाएँ सावधान ले रहे हैं बड़ी मुसीबत मोल

आज कल वजन का करने के लिए कीटो डायट बहुत ही ज्यादा चलन में है । बात यदि  वेट लॉस करने की आए तो लोग सबसे पहले कीटो डायट के बारे में सोचते हैं। इस लो-कार्ब डायट को फॉलो करना बेहद मुश्किल होता है लेकिन अगर किसी ने यह डायट ठीक से फॉलो किया तो परिणाम चौंकाने वाले होते हैं। हालांकि, अब इसकी लोकप्रियता कुछ कम हो रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और न्यूट्रिशनिस्ट्स का मानना है कि कीटो डायट के कई नुकसान है। कीटो वजन कम करने में तो मदद करता है लेकिन इसके कई साइडइफेक्ट्स होते हैं। कीटो डायट लेने वाले लोग हो जाएँ सावधान ले रहे हैं बड़ी मुसीबत मोल

कीटो डायट के समय कई लोगों की किडनी खराब हो सकती है। इसमें लोग खूब मीट खाते हैं। ऐसे में अगर कम पानी पीएंगे तो यूरिक ऐसिड बढ़ने का खतरा है। इससे किडनी स्टोन भी हो सकता है।

कीटो डायट में आपको 25 ग्राम से कम कार्बोहाइड्रेट लेना होता है। यह बेहद मुश्किल है। कई लोग फल और सब्जियां भी खाना छोड़ देते हैं। ऐसे में आपके शरीर में फाइबर्स की कमी हो जाती है। फाइबर की कमी से आप कॉन्स्टिपेशन से पीड़ित हो सकते हैं।कीटो डायट लेने वाले लोग हो जाएँ सावधान ले रहे हैं बड़ी मुसीबत मोल

रिसर्च के अनुसार कीटो डायट शरीर से मसल्स भी कम कर सकता है। कुछ रिसर्च के अनुसार अच्छी ट्रेनिंग के बाद भी कीटो डायट लेने वाले कुछ लोगों में बॉडी मसल्स कम हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि मसल्स बनाने में अकेले प्रोटीन कम कारगर होता वहीं कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिलकर मसल्स बनाने में ज्यादा कारगर होते हैं ।

कीटो डायट लेने वाले लोग हो जाएँ सावधान ले रहे हैं बड़ी मुसीबत मोल
Original idea: food for thought. Symbol of some ideology.

Share this story