Samachar Nama
×

सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक, मस्तिष्क में खास किस्म का संयोजन और सकारात्मक जीवनशैली और व्यवहारगत गुणों में मजबूत संबंध है।अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 461 व्यक्तियों के मस्तिष्क संयोजना की जांच की और उन्हें इन्हीं प्रतिभागियों के रिकॉर्ड किए गए 280 विभिन्न व्यवहारगत और जनसांख्यिकीय तरीकों से मापा ।
सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

जयपुर । हम सभी की अपनी सोच होती है हम सभी का एक नजरिता होता है । जो लोग जिस तरह के हालातों से गुजरते  है वह हालात  उसको या तो बहुत ही मजबूत और पोसजिटिव यानि सकारात्मक बना देते हैं या फिर वह हालात ऊसको नाकारात्मक बना देते हैं । यह दोनों ही हालात उनको बहुत कुछ देते हैं या तो उसको बना देते है या सके पास जो भी कुछ है वह भी गंवा देते हैं ।सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

पर श्याड़ा लोगों को यह नहीं पता है की जो इंसान जैसा सोचता है वह ही उसको मिलने लग जाता है । यह सिर्फ एक मिथ्या नही है की लोगों ने जो बोला वैसा ही होने लग गया हो । असल में बात यह है की जो भी इस संसार में होता है वह सब टाइम थ्योरी पर निर्भर करता है । हम जो भी सोचते हैं जिस भी तरह का सोचते हैं वही सब ब्र्म्हाण्ड में घूमता रहता है और हमको वापस वैसा ही प्राप्त होता है जो हम सोचते हैं हम जैसा चाह रहे होटेयाइन ।सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

जैसा की हम यह मान ले की हमारे पास बहुत पैसा है तो हम सभी यह सोचने लगते हैं की यह खो नही जाए । कहीं यह कहो नहीं जाये तो यही ही सोच यूनिवर्स में ट्रेवल करने लगती है और नेगेटिव मेसेज ही यूनीवर्स तक पहुँचने लगता है और लोगों का पैसा खो जाता है । इसलिए कहा जाता है की हमेशा पॉज़िटिव रहना चाहिए । आज हम इसी बारे  में बात करने जा रहे हैं की क्या होता है उन लोगों के पास खास जो हमेशा ही पॉज़िटिव  रहते हैं ।सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

जिंदगी के लिए आपका नजरिया सकारात्मक है आप दूसरों को भी खुश रहने की सलाह देते हैं तो संभव है कि आपको निगेटिव नजरिया रखने वाले लोगों से अलग समझ बनाने की सौगात मिली है। शोध पत्रिका ‘नेचर न्यूरोसाइंस’ में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक, मस्तिष्क में खास किस्म का संयोजन और सकारात्मक जीवनशैली और व्यवहारगत गुणों में मजबूत संबंध है।अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 461 व्यक्तियों के मस्तिष्क संयोजना की जांच की और उन्हें इन्हीं प्रतिभागियों के रिकॉर्ड किए गए 280 विभिन्न व्यवहारगत और जनसांख्यिकीय तरीकों से मापा ।सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

सकारात्मक लोगों के पास जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने की ताकत और हालातों को अपने काबू में रखने की ताकत होती है ।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक, मस्तिष्क में खास किस्म का संयोजन और सकारात्मक जीवनशैली और व्यवहारगत गुणों में मजबूत संबंध है।अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 461 व्यक्तियों के मस्तिष्क संयोजना की जांच की और उन्हें इन्हीं प्रतिभागियों के रिकॉर्ड किए गए 280 विभिन्न व्यवहारगत और जनसांख्यिकीय तरीकों से मापा । सकारात्मक जीवन शेली के लोगों को कभी नही मिलती है असफलता

Share this story